जिप व पंस चुनाव की सितंबर में अधिसूचना, अक्तूबर में चुनाव
प्रारुप प्रभाग रचना पर आपत्तियों के आज अंतिम दिन के साथ ही गहमागहमी शुरु

* 28 जुलाई को जिलाधीश द्वारा विभागीय आयुक्त को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
* 17 अगस्त को विभागीय आयुक्त के समक्ष आपत्ति व आक्षेपों पर होगी सुनवाई
* 18 अगस्त को घोषित हो सकती है अंतिम प्रभाग रचना, सभी की निगाहें चुनावी अधिसूचना घोषित होने पर टिकी
अमरावती/दि.21 – अमरावती जिला परिषद व जिले की 14 पंचायत समितियों के प्रस्तावित चुनाव हेतु तय की गई प्रारुप गट व गण रचना पर जनसामान्यों की ओर से आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने का आज 21 जुलाई अंतिम दिन रहा. जिसके बाद सभी आपत्तियों व आक्षेपों को स्वीकार करते हुए अब जिलाधीश कार्यालय द्वारा आगामी 28 जुलाई को प्रारुप प्रभाग रचना का प्रस्ताव विभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजा जाएगा. जहां पर 17 अगस्त तक विभागीय आयुक्त द्वारा सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई की जाएगी. जिसके उपरांत अंतिम प्रभाग रचना का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. जिसके बाद संभवत: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 18 अगस्त को ही अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जा सकती है. जिसके बाद मतदाता सूची तय करने का काम शुरु होगा. ऐसे में अब यह कयास लगाया जा रहा है कि, अंतिम प्रभाग रचना व अंतिम मतदाता सूची का काम पूरा होते ही सितंबर माह में निर्वाचन आयोग द्वारा जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और अक्तूबर माह में जिप व पंस जैसे स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव करवाए जाएंगे. जिसके चलते आज प्रारुप प्रभाग रचना पर आपत्ति व आक्षेप दर्ज करने का अंतिम समय समाप्त होते ही एकतरह से जिप व पंस के चुनाव का काउंटडाउन भी शुरु हो गया है.
ज्ञात रहे कि, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी समय में होने जा रहे जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के मद्देनजर अमरावती के जिलाधीश आशीष येरेकर द्वारा विगत 14 जुलाई को अमरावती जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति की प्रारुप प्रभाग रचना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. जिसके तहत जिला परिषद अंतर्गत 59 गट तथा जिले की 14 पंचायत समिति अंतर्गत 118 गण की प्रारुप रचना का प्रस्ताव जिला परिषद सहित संबंधित पंचायत समितियों के गटविकास अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदारों को भेजा गया. साथ ही संबंधितों के नाम निर्देश जारी किया गया है कि, वे प्रारुप प्रभाग रचना के प्रस्ताव को विभिन्न परिशिष्ठों एवं नक्शों सहित अपने-अपने कार्यालयों के सूचना फलक पर प्रकाशित करें. साथ ही साथ इसे लेकर मिलनेवाले आपत्तियों व आक्षेपों को स्वीकार कर इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई हेतु निर्देश मिलने की प्रतीक्षा करें. जिला परिषद चुनाव हेतु जिलाधीश आशीष येरेकर की ओर से जारी किए गए परिपत्रक में कहा गया है कि, अमरावती जिला परिषद क्षेत्र की कुल जनसंख्या 18 लाख 4 हजार 514 तय की गई है. जिसमें अनुसूचित जाती के 3 लाख 38 हजार 904 तथा अनुसूचित जनजाति के 3 लाख 60 हजार 390 नागरिकों का समावेश है. इस जनसंख्या के आधार पर अमरावती जिला परिषद की सदस्य संख्या 59 यथावत रखी गई है. साथ ही साथ जिले की 14 पंचायत समितियों में भी गण संख्या को 118 कायम रखा गया है. जिलाधीश आशीष येरेकर द्वारा जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव हेतु जारी किए गए परिपत्रक में तहसीलनिहाय जिप निर्वाचन क्षेत्रों की घोषणा करने के साथ ही प्रत्येक गट में शामिल ग्राम पंचायतों व गांवों की संख्या की जानकारी देने के साथ-साथ प्रत्येक गट व गण में शामिल मतदाता संख्या की भी विस्तार के साथ जानकारी दी गई है.
इसके साथ ही आज 21 जुलाई तक इस प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर आपत्ति व आक्षेप जिलाधीश के पास स्वीकार किए गए. जिसके पश्चात प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों के आधार पर जिलाधीश द्वारा अपने अभिप्राय सहित विभागीय आयुक्त के समक्ष 28 जुलाई तक प्रभाग रचना का प्रस्ताव पेश किया जाएगा और फिर 11 अगस्त तक विभागीय आयुक्त द्वारा प्राप्त आक्षेपों व आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए अपना निर्णय दिया जाएगा. जिसके उपरांत 18 अगस्त तक जिलाधीश द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग अथवा आयोग द्वारा प्राधिकृत किए गए अधिकारी के पास अंतिम प्रभाग रचना को मान्यता हेतु भेजा जाएगा. जिसे मंजूरी मिलते ही अंतिम मतदाता सूची को तैयार करने का काम शुरु होगा. ऐसे में अब सभी निगाहें चुनावी अधिसूचना घोषित होने की तारीखों पर लगी हुई है.
* 8 अगस्त तक मनपा की प्रभाग रचना पर दर्ज कराई जा सकेगी आपत्ति
– अगस्त के अंत तक घोषित होगी अंतिम प्रभाग रचना, चुनावी अधिसूचना की घोषणा पर सभी की निगाहें
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जहां आज 21 जुलाई को जिप व पंस की प्रारुप गट व गण रचना को लेकर आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने का अंतिम दिन रहा. वहीं मनपा चुनाव हेतु अमरावती मनपा द्वारा तैयार की गई प्रारुप प्रभाग रचना पर आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने का अंतिम दिन 8 अगस्त है. जिसके बाद मनपा प्रशासन द्वारा अपने अभिप्राय सहित अपनी रिपोर्ट संभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजी जाएगी. पश्चात सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई करते हुए संभागीय आयुक्त द्वारा अंतिम प्रभाग रचना का प्रस्ताव तैयार कर उसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. जिसके अगस्त माह के अंत तक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी मंजूरी प्रदान कर अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के मतदाता सूचियों का प्रभागनिहाय विभाजन करते हुए मनपा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची तैयार करने का काम किया जाएगा. जिसके उपरांत संभवत: सितंबर माह के अंत तक चुनावी अधिसूचना घोषित होने की संभावना जताई जा रही है.





