कुख्यात वाहन चोर किया गिरफ्तार
तीन दुपहिया सहित डेढ लाख रुपए का माल जब्त

* फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.29-फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने पुलिस रिकॉर्ड पर रहे वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की तीन दुपहिया समेत कुल 1 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम खापर्डे बगीचा के समाधान नगर निवासी नीरज प्रवीण नेवारे (19) हैं. एक नाबालिग समेत उसके दो आरोपी फरार बताए जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक गुरूदेव नगर निवासी प्रज्वल प्रमोद गवई अपने परिवार के साथ रहते है. उसके पास सफेद रंग की एमएच 27/ डीआर 7257 क्रमांक की मोपेड है. वह पांच सितंबर को निजी काम से वडाली गए थे. काम कर बियाणी चौक मार्ग से घर लौटते समय तबियत ठीक न लगने से उन्होंने बीच रास्ते में एक निर्माण स्थल पर गाडी खडी रखी और सो गए. कुछ समय बाद उठे तो उन्हें अपनी दुपहिया दिखाई नहीं दी. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. गोपनीय सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नीरज नेवारे को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना की कबूली देते हुए अपने दो साथियों की सहायता से तीन वाहन चुराने की जानकारी पुलिस को दी. यह तीनों वाहन फ्रेजरपुरा, नांदगांव पेठ और कोतवाली थाना क्षेत्र से चुराए गए थे. यह तीनों वाहन जब्त किए गए है.नीरज का साथी श्रावण बनारसे और एक नाबालिग फरार बताया जाता है. यह कार्रवाई थानेदार रोशन सिरसाठ, निरीक्षक निलेश गावंडे, उपनिरीक्षक राहुल महाजन, वैभव कालपांडे, अर्जुन राजरपल्लू, योगेश श्रीवास, सुभाष पाटिल, हरीश चौधरी, शशिकांत गवई, जयेश परिवाले, रोषण वर्हाडे, सागर चव्हाण, जावेद पटेल, दिनेश नेमाडे, उमेश चूलपार के दल ने की.





