समृध्दि हाइवें पर दबोचा कुख्यात गुंडा

देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद

*यूपी का रहनेवाला है अदिल उर्फ मेराज
बुलढाणा/ दि. 23- हिन्दूहृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृध्दि हाईवे पर एसपी नीलेश तांबे के मार्गदर्शन में बीबी थाने के दल ने गुरूवार को यहां यूपी के कुख्यात गुंडे अदिल उर्फ मेराज मोहम्मद मुस्तकीम को दबोच उसकी जेब से देशी कट्टा भी जब्त किया. आरोपी से चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गये.
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मुंबई लैन पर चैनल क्रमांक 303-5 के पास खलेगांव शिवार में की गई. आयशर वाहन एमएच 40 सीडी 735 संदिग्ध अवस्था में खडी थी. जांच करने पर आरोपी ने पहले अपना नाम झूठा बताया. फिर कडी पूछताछ करते ही आरोपी की जेब से दो जिंदा कारतूस मिले. बैग में सिल्वर रंग की देशी बनावट पिस्तौल व दो कारतूस मिले. वाहन सहित सभी माल जब्त किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अदिल उर्फ मेराज पर उत्तर प्रदेश में चोरी डाका, लूटपाट सहित 7 केसेस दर्ज है. प्रतापगढ जिले के मांधता थाने में आरोपी रिकार्ड हिस्ट्रीशीटर है व नागपुर की ट्रांसपोर्ट कंपनी मेें चालक के तौर पर छिप रहा था. बुलढाणा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने आरोपी को दबोचा.
यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा सुनील अंबुलकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक संदीप पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक परमेश्वर शिंद, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश कडू, पुलिस अंमलदार अरूण सानप, रवीन्द्र बोरे, संदीप शिंदे, अर्जुन सांगले, राजू आडवे, यातायात शाखा अमलदार शिवानंद मुंडे, श्रीकृष्ण दूनगू ने की है.

Back to top button