कुख्यात गोलू को किया तडीपार
लोहारा पुलिस की कार्रवाई

यवतमाल /दि.12 – लोहारा पुलिस थाना अंतर्गत कई गंभीर व जानलेवा हमलों के मामलो में शामिल खूनी हमले करने वाले आरोपी भावेश उर्फ गोलू राजेंन्द्र तिवारी को जिला पुलिस अधिक्षक के आदेशानुसार तडीपार किया गया. इस आदेश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए. लोहारा पुलिस ने आरोपी को क्षेत्र से बाहर कर दिया.
उल्लेखनीय है कि भावेश उर्फ गोलू राजेंन्द्र तिवारी के खिलाफ शहर पुलिस थाना में 324, 326,506, के तहत अपराध दर्ज है. वही उसके खिलाफ लोहारा पुलिस थाने में भी कई गंभीर अपराध दर्ज है. समय समय पर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कारवाई किए जाने के बावजूद भी उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही आया है. उसे पुलिस ने कई बार सुधरने का मौका दिया. लेकिन उसके व्यवहार में सुधार नही आने से उसे तडीपार करने का निर्णय लिया गया. 7 जुलाई को सहायक पुलिस निरिक्षक रोहित चौधरी ने आरोपी के खिलाफ तडीपार का प्रस्ताव तैयार कर उपविभागीय दंडाधिकारी के पास भेजा था. पुलिस अधिक्षक कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद उपविभागीय दंडाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए तडीपार का आदेश पारित किया है.
आदेश मिलते ही भावेश उर्फ गोलू राजेंन्द्र तिवारी को हिरासत में ले लिया गया. तथा तडीपार आदेश पर 9 दिसंबर को तामील कर उसे जिले से तडीपार कर दिया गया. यवतमाल शहर के बोधद एवं वाघापूर क्षेत्रों में शांती व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अशोक थोरात व उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश बैसने के मार्गदर्शन में थानेदार रोहित चौधरी, गजानन अजमिरे, रजनी गेडाम, अमोल अन्नरवार, नकुल रोडे, पवन चिराडे,बबलु पठान, प्रशांत राठौड, रितेश मस्के, व्दारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाही की गई.





