कुख्यात चोर चढा पुलिस के हत्थे
फ्रेजरपुरा पुुलिस ने लिया हिरासत में

* 1.07 लाख रुपयों का माल भी जब्त
अमरावती/दि.31 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस ने घरफोडी के एक मामले की जांच करते हुए तेजस पंडित गणवीर (23, नवाबपुरा, तह. नेरपरसोपंत, जि. यवतमाल) को हिरासत में लेने के साथ ही उसके पास से 1 लाख 2 हजार रुपए मूल्य वाले 17 ग्राम सोने के गहने एवं 5 हजार 360 रुपए नकद सहित कुल 1 लाख 7 हजार 360 रुपयों का माल जब्त किया. यह पूरा माल तेजस गणवीर ने किशोर नगर परिसर में रहनेवाले लक्ष्मण चिंतामण शेलारे के घर में सेंधमारी करते हुए चुराया था. जिसकी शिकायत लक्ष्मण शेलारे ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तेजस गणवीर को खोज निकाला और उसे अपनी हिरासत में लेते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश किया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश फुंडकर के मार्गदर्शन तथा फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार रोशन सिरसाट व क्राईम पीआई नीलेश गावंडे के नेतृत्व में पीएसआई राहुल महाजन, एएसआई योगेश श्रीवास, नापोकां हरीश चौधरी, शशीकांत गवई, सूरज यादव, पोकां जयेश परिवाले, रोशन वर्हाडे व चालक पोहेकां अमोल राठोड के पथक द्वारा की गई.





