कुख्यात दुपहिया चोर को दबोचा
पांच वाहन किए जब्त

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि.3 – ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मिली जानकारी के आधार पर परतवाडा से चिखलदरा रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक बदमाश को पकडकर उसके पास से पांच चोरी की मोटर साईकिल जब्त की है. पकडे गए आरोपी का नाम बेलखेडा ग्राम निवासी निकेश तेजीलाल भुसूम (22) है.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने जिले में बढती मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए और आरोपियों को दबोचने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा के दल को मार्गदर्शन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके तहत एलसीबी का दल आरोपियों की तलाश में लग गया था. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि, एक युवक होंडा शाईन दुपहिया लेकर परतवाडा से चिखलदरा रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और उसकी बिक्री करने का प्रयास कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने चिखलदरा मार्ग पर जाकर देखा तब बेलखेडा ग्राम निवासी निकेश तेजीलाल भुसूम (22) यह एमएच 27-सीएच-7964 क्रमांक की दुपहिया लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की गई और कागजपत्र बाबत पूछताछ की तो टालमटोल जवाब देने लगा. आरोपी को विश्वास में लेकर जब कडी पूछताछ की गई तब उसने बेलखेडा ग्राम के ही अपने साथी काली उर्फ गणेश मारोती बेठे के साथ पिछले कुछ दिनों में पांच मोटर साईकिल चुराने की कबूली दी. पुलिस ने 2 लाख 40 हजार रुपए मूल्य की पांचों मोटर साईकिल जब्त कर ली है. आरोपी को परतवाडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह पांचों दुपहिया परतवाडा, चिखलदरा और शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र से चुराई गई है. यह कार्रवाई निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक सचिन पवार, जवान युवराज मानमोठे, रविंद्र वर्हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, चालक अक्षय शेलके ने की.





