कुख्यात यश कडू को जेल से फिर लिया कब्जे में

4 दिन के पुलिस रिमांड पर, मामला जेवड नगर में 30 नवंबर की रात तोडफोड का

अमरावती/ दि. 6 – राजापेठ थाना क्षेत्र के जेवड नगर में 30 नवंबर की मध्यरात्रि को कुछ युवकों ने हाथों में तीक्ष्ण हथियार के साथ शुभम जनबंधु के घर हमला कर दिया. साथ ही परिसर में खडे वाहनों की जमकर तोडफोड की. इस घटना को अंजाम कुख्यात यश कडू के कहने पर ही दिया गया, ऐसा पुलिस ने अनुमान लगाते हुए उसे जेल भेजने के बाद फिर से अपने कब्जे में लेकर चार दिन की रिमांड पर लिया है.
बता दें कि जेवड नगर निवासी शुभम जनबंधु सब्जी विक्रेता है. 1 दिसंबर को यश कडू उसके ठेले पर पहुंचा और हर दिन 200 रूपए वसूली की मांग की. इंकार करने पर यश कडू ने गालीगलौच कर उसे धमकी दी. जबकि उसी दिन दोपहर में दस्तुर नगर चौक पर शुभम और उसके साथियों ने यश कडू पर जानलेवा हमला कर दिया था. हमले में चोट आने के बाद आरोपी वहां से भाग गये थे. इस घटना के बाद संतप्त हुुआ यश कडू हाथ में तलवार लेकर चौक में पहुंचा तब थानेदार पुनित कुलट ने उसे पकड लिया और पश्चात उसे जेल रवाना कर दिया. लेकिन एक दूसरे के प्रति द्बेष भावना के चलते रविवार मध्यरात्रि को शुभम के घर के बाहर 20 से 25 युवक तीक्ष्ण हथियारों के साथ पहुंचे और उन्होंने शुभम के घर के सामने दहशत फैलाते हुए गालीगलौच शुरू कर दी. साथ ही शुभम के घर और बाहर खडे वाहनों की तोडफोड शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. संपूर्ण परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. पश्चात शुभम जनबंधु की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने 20 से 25 युवकों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने यश को पहले ही तडीपारी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन शुक्रवार 5 दिसंबर को उसे फिर से कब्जे में लिया गया. यश कडू पर आरोप है कि उसके इशारे पर जेवड नगर में शुभम जनबंधु के घर हमला हुआ. न्यायालय ने आरोपी यश कडू को सोमवार 8 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के निर्देश दिए है.

Back to top button