कुख्यात यश तायडे को एमपीडीए के तहत किया स्थानबध्द
फ्रेजरपुरा पुलिस के प्रस्ताव को सीपी ने लगाई मुुहर

अमरावती/दि.9 – शहर के कुख्यात अपराधी कल्याण नगर गली नंबर 8 निवासी यश उर्फ गांधी विनोद तायडे (20) की अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के निर्देश पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने उसे एमपीडीए के तहत एक साल की अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में स्थानबध्द कर दिया है.
शहर का कुख्यात यश तायडे वर्ष 2023 से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. उसके खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में लूटपाट, लूटपाट करते समय हमला, हत्या का प्रयास, डकैती, मारपीट, तीक्ष्ण हथियार के साथ दंगा करने, अवैध शस्त्र रखने, अधिसूचना का उल्लंघन करने, तडीपारी आदेश का उल्लंघन करने आदि समेत विविध 10 संगीन अपराध दर्ज है. उस पर इसके पूर्व प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है. साथ ही उसे तडीपार भी किया गया है. इसके बावजूद वह अपराधिक क्षेत्र में सक्रिय है. इस कारण फ्रेजरपुरा के थानेदार रोशन सिरसाठ ने सहायक आयुक्त कैलाश पुंडकर, उपायुक्त गणेश शिंदे, रमेश धुमाल के जरिए भेजे प्रस्ताव को क्राईम ब्रांच के प्रभारी सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे , निरीक्षक सीमा दातालकर, संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन एमपीडीए सेल के सहायक निरीक्षक इमरान नायकवडे, हेड कांस्टेबल अजय मिश्रा, चेतन कराडे ने पुर्तता की. इस प्रस्ताव पर आयुक्त अरविंद चावरिया ने 8 सितंबर को आदेश पारित किए. इसके तहत फ्रेजपुरा के थानेदार के जरिए आरोपी यश तायडे को आदेश तामिल कर उसे स्थानबध्दता की कालावधि के लिए मध्यवर्ती कारागृह रवाना कर दिया गया है.





