अब कुलंगना गांव में बाघ ने किया बकरी का शिकार

कुछ दिन पहले ही बाघ ने युवक की ली थी जान

* पूरे परिसर में बाघ की जबरदस्त दहशत कायम
चिखलदरा/दि.22 – चिखलदरा तहसील अंतर्गत कुलंगना गांव निवासी एक युवक पर कुछ दिन पहले जानलेवा हमला कर बाघ ने उसे जान से मार डाला था. यह घटना अभी ताजी ही थी कि, बाघ ने कुलंगना गांव में घुसकर एक बकरी पर हमला किया. इसके चलते इस पूरे परिसर में बाघ की अच्छी-खासी दहशत देखी जा रही है और अब कुलंगना गांववासी रात-रातभर जागकर गांव में पहरा दे रहे है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कुलंगना गांव में शंकर व्यंकटराव भोरे के घर के ठीक पीछे अचानक ही बाघ अथवा तेंदुए जैसे प्राणी ने हमला करते हुए एक बकरी को अपने चंगूल में धर दबोचा. यह बकरी कालू दादू बेलसरे नामक व्यक्ति की बताई गई. इस घटना के चलते पूरे परिसर में एक बार फिर बाघ की जबरदस्त दहशत व्याप्त हो गई. पश्चात गांव के सरपंच ने तुरंत ही वन अधिकारी बालापुरे से संपर्क साधते हुए उन्हें इस बारे में जानकारी दी. जिसके चलते वन अधिकारी बालापुरे तुरंत ही अपने दल के साथ गांव पहुंचे और उन्होंने मौके का मुआयना करते हुए वहां से फुट प्रिंट भी हासिल की. साथ ही उन्होंने गांववासियों को किसी भी संभावित खतरे से आगाह व सचेत रहने हेतु कहा. वहीं गांववासियों ने मांग उठाई कि, जल्द से जल्द कुलंगना खुर्द गांव के आसपास घूम रहे बाघ का बंदोबस्त किया जाए.

Back to top button