अब सप्ताह में तीन दिन की बजाए केवल दो दिन ही अमरावती-मुंबई फ्लाईट

अलायंस एअर ने अपनी सेवा को समेटने की शुरु की तैयारी

* पहले भी किसी न किसी बहाने फ्लाईट होती रही है कैन्सल
अमरावती/दि.1 – कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद जैसे-तैसे बेलोरा स्थित अमरावती एअरपोर्ट का शुभारंभ होने के साथ अमरावती से मुंबई के लिए हवाई उडानों का सिलसिला शुरु हुआ था. हालांकि शुरुआती दौर में अमरावती-मुंबई-अमरावती विमान सेवा का संचालन करने का जिम्मा रखनेवाली एअर विस्तारा नामक एअर लाईन्स द्वारा सप्ताह में केवल तीन दिन ही अमरावती से मुंबई के बीच विमान सेवा उपलब्ध कराई गई थी. वहीं विमान के मुंबई से अमरावती आने तथा अमरावती से मुंबई जाने के टाईम टेबल को लेकर भी काफी हद तक असंतोष वाली स्थिती देखी जा रही थी. परंतु इसके बावजूद समाधान केवल इस बात को लेकर व्यक्त किया गया था कि, लंबे इंतजार के बाद अमरावती का नाम देश के हवाई नक्शे पर आ गया था. लेकिन जिस तरह से विमानतल के शुरु होने को लेकर अमरावती में राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव देखा जा रहा था, लगभग उसी तरह से अब अमरावती से मुंबई हेतु विमान सेवा को शुरु रखने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव देखा जा रहा है. यही वजह है कि, बमुश्किल तीन माह पहले अमरावती से शुरु हुई हवाई सेवा तीन माह के भीतर ही हिचकोले खाने लगी है. जिसके तहत इससे पहले जहां एक ओर किसी न किसी वजह को आगे करते हुए अलायंस एअर द्वारा अपनी फ्लाईटस् को कैन्सल किया गया. वहीं अब यह जानकारी भी सामने आ रही है कि, शायद अब अलायंस एअर द्वारा अमरावती से मुंबई के बीच सप्ताह में तीन दिन की बजाए केवल दो दिन ही हवाई सेवा का परिचालन किया जाएगा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत करीब 20-25 वर्षों से अमरावतीवासियों द्वारा अमरावती से विमान सेवा को शुरु किए जाने की मांग उठाई जा रही थी. जिसके चलते कई पडाव से गुजरकर विगत करीब 10-12 वर्षों के दौरान जैसे-तैसे बेलोरा स्थित छोटे से विमानतल का विकास व विस्तार करते हुए वहां पर अत्याधुनिक व सुसज्जित विमानतल शुरु किया गया. जिसका बडे गाजे-बाजे के साथ विगत अप्रैल माह के दौरान उद्घाटन करते हुए अमरावती से मुंबई से बीच अलायंस एअर की विमान सेवा को शुरु किया गया. परंतु सप्ताह में केवल तीन दिन के लिए उपलब्ध रहनेवाली इस विमान सेवा की टाईमिंग को लेकर शुरु से ही सवाल उठने लगे थे और इस टाईम टेबल को अमरावतीवासियों के लिए असुविधाजनक भी बताया जाने लगा था. जिसे लेकर खुद राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी चिंता जताई थी. हालांकि उस समय यह आश्वस्त किया गया था कि, नवी मुंबई का एअरपोर्ट शुरु हो जाने के बाद अमरावती-मुंबई फ्लाईट को नियमित करने के साथ ही फ्लाईट के टाईम टेबल को भी बदला जाएगा. इसके बाद अमरावती-मुंबई फ्लाईट के किराए को लेकर भी अच्छा-खासा मामला गूंजा. क्योंकि विमान में सीटें खाली रहने के बावजूद अलायंस एअर द्वारा यात्रियों से भारी-भरकम किराया वसूला जाने लगा. जबकि अमरावतीवासियों द्वारा उम्मीद की जा रही थी कि, उडान योजना के अंतर्गत शामिल अमरावती विमानतल से चलनेवाली अमरावती-मुंबई फ्लाईट का किराया अपेक्षाकृत कम रहेगा. परंतु पहले दिन की पहली फ्लाईट हेतु नाममात्र किराया लेने के बाद अलायंस एअर की सभी फ्लाईट की टिकटे अच्छी-खासी महंगी रही. जिसके चलते यह अंदेशा व्यक्त किया जाने लगा कि, भारी-भरकम यात्रा शुल्क की वजह से यात्रियों की संख्या घट जाने के बाद यात्रियों की कमी का बहाना आगे करते हुए संभवत: अमरावती-मुंबई फ्लाईट को बंद भी किया जा सकता है. इसी बीच अब यह जानकारी सामने आई है कि, अलायंस एअर द्वारा अब सप्ताह में तीन दिन की बजाए केवल दो दिन ही अमरावती-मुंबई फ्लाईट चलाने के बारे में विचार किया जा रहा है. जिसके चलते निकट भविष्य में अमरावती-मुंबई फ्लाईट के बंद होने के बारे में अमरावतीवासियों का संदेह शायद कुछ हद तक सही है.
इन तमाम बातों को देखते हुए अमरावतीवासियों द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों सहित शहर एवं जिले के नेताओं से यह उम्मीद की जा रही है कि, अमरावती-मुंबई फ्लाईट को बदस्तूर जारी रखने के साथ-साथ इसे नियमित करने और इसके टाईम टेबल को सुधारने हेतु महाराष्ट्र विमान विकास प्राधिकरण एवं अलायंस एअर पर राजनीतिक दबाव बनाया जाए तथा अमरावती के समग्र विकास हेतु राजनीतिक इच्छाशक्ति भी दिखाई जाए.

Back to top button