अब अमरावती के जेनिथ हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के तहत मिलेगा लाभ

सामान्य एवं गरीब मरीजों को लेटेस्ट इलाज उपलब्ध

अमरावती/दि.5 – जेेनिथ हॉस्पिटल, अमरावती में कई जरूरतमंद मरीजों को आसानी से अच्छी क्वालिटी का इलाज मिल रहा है. इस फंड से, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी अच्छी मेडिकल सुविधाएँ मिल रही हैं. हाल ही में, इस फंड की मदद से झेनिथ हॉस्पिटल में दो मुश्किल एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गईं. ऐसे मुश्किल प्रोसीजर के लिए कई महंगे और एडवांस्ड इक्विपमेंट की जरूरत होती है, जिनमें मुख्य हैं:- इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड, रिहॅबिलेशन टेक्नोलॉजी इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित तरीका है जो खून की नसों के अंदर की हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग देता है. इससे ब्लॉकेज कितना गंभीर है, आर्टरीज कितनी मोटी हैं, प्लाक का स्ट्रक्चर क्या है और इलाज की सही प्लानिंग करने में मदद मिलती है. रिहॅबिलेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल खास तौर पर कैल्सिफाइड या मुश्किल ब्लॉकेज में किया जाता है. एक हाई-स्पीड माइक्रो-डायमंड ड्रिल, सख्त कैल्शियम लेयर में घुसकर ब्लड वेसल्स को फिर से खोलने में मदद करती है, जिससे स्टेंट ज़्यादा समय तक चलता है और दोबारा होने का चांस कम हो जाता है.
* कम्युनिटी के लिए सर्विस और मरीजों के लिए खास सुविधाएं
झेनिथ हॉस्पिटल न सिर्फ इलाज देता है बल्कि सोशल अवेयरनेस भी बनाए रखता है. हॉस्पिटल मे विधवाओं के लिए एक्स-सर्विसमैन के लिए सेवारत सैनिकों के लिए ओपीडी सर्विस पर खास डिस्काउंट मिलते हैं. इसके अलावा, झेनिथ हॉस्पिटल ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनियों से जुड़ा हुआ है.
* महाराष्ट्र पुलिस स्कीम
* ईसीएचएस (एक्स-सर्विसमैन हेल्थ स्कीम) के तहत भी मान्यता प्राप्त है और ऐसे बेनिफिशियरी को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है.
* एनएबीएच रेटिंग-क्वालिटी एश्योरेंस
झेनिथ हॉस्पिटल अमरावती का एकमात्र पूरी तरह से एनएबीएच-एक्रेडिटेड मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है और यह मरीजों को सुरक्षित, साइंटिफिक और हाई-क्वालिटी इलाज देने के लिए कमिटेड है. दिल की बीमारी के लेटेस्ट इलाज की उपलब्धता हॉस्पिटल दिल की बीमारी के सभी तरह के मॉडर्न इलाज देता है, जिनमें कॉम्प्लेक्स एंजियोप्लास्टी, टीएवीआर (ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट), बच्चों में जन्मजात बीमारियों के लिए डिवाइस क्लोजर, इमरजेंसी और एडवांस्ड इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी आदि शामिल है.
शहर में अपने काम के अलावा, झेनिथ हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज राघानी, श्री पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज (पीडीएमएमसी) में गरीब और बच्चों के मरीजों को जन्मजात दिल की बीमारी के लिए डिवाइस क्लोजर सर्विस भी फ्री या कम कीमत पर दे रहे हैं, जो समाज सेवा का एक जरूरी हिस्सा है.
झेनिथ हॉस्पिटल की तरफ से, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री राहत कोष ऑफिस और सभी अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया. इस पहल की वजह से, लेटेस्ट मेडिकल इलाज अब और ज्यादा आसान हो गया है, और झेनिथ हॉस्पिटल ने हर जरूरतमंद मरीज को सही इलाज देने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है.

Back to top button