अब ग्राहको को अत्याधुनिक पोस्टपेड टीओडी बिजली मीटर

महावितरण की नि:शुल्क सुविधा,

अमरावती/दि.2 – ग्राहको को सटीक व समय पर बिजली का बिल देने उपयुक्त रहने वाले अत्याधुनिक टीओडी बिजली मीटर राज्य के हर जिले में लगाए जा रही है. इसी कडी में अमरावती जिले में भी महावितरण द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रह है. यह मीटर प्री-पेड न होकर पोस्टपेड है. पहले की तरह ही बिजली उपभोक्तताओं को बिजली का बिल दिया जाएगा और यह मीटर नि:शुल्क लगाए जाएगें ग्राहको कोे पर किसी भी प्रकार का आर्थिक भार नही आएगा ऐसा महावितरण द्वारा स्पष्ट किया गया.
महावितरण के इस टीओडी मीटर में किसी प्रकार का मानवीय हस्तक्षेप नही हो सकेंगा और ग्राहक को ऑटोमॅटीक रिडींग होने की वजह से बिजली का बिल सटीक और समय पर मिलेगा. अमरावती परिमंडल में मीटर लगाने का काम जीनस ऐजेन्सी को दिया गया है. शुरूआत म ेंयह मीटर सरकारी निवास स्थानों, मोबाईल टॉवर आदि जगहो पर लगाए गए. जिले में अब तक 90 हजार 39 मीटर लगाए जा चुके है.

Back to top button