अब भैंस का लोन भी जाली
8 लाख 81 हजार की ठगी

* धोखेबाजों ने निकाला नया फंडा, 2 नामजद
अमरावती/दि.31- भैंस खरीदने के लिए शासकीय योजना अनुसार ऋण सुविधा का लाभ दिलाने के नाम पर कांडली परतवाडा की 40 वर्षीय महिला के साथ 8.81 लाख रुपए की ठगी किए जाने का प्रकरण पुलिस शिकायत पश्चात उजागर हुआ है. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी वासुदेव सीताराम वाजवे और प्रतिक खंडार के विरूध्द भादवी धारा 409, 406, 420, 465, 471, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.
सरस्वती नगर निवासी महिला ने मंगलवार दोपहर डेढ बजे परतवाडा थाने में शिकायत दी. जिसके अनुसार उपरोक्त दोनों आरोपियों वासुदेव और प्रतीक ने प्लानिंग कर महिला को लाखों रुपए से फंसाया. उसेे लोन दिलवाने के नाम पर खेतों में चर रही भैंस के साथ फोटो निकालकर उसके नाम पर जाली बैंक खाते खोले. शिकायतकर्ता के नाम पर 891917 रुपए का लोन लेकर 111000 रुपए का इन्शूरन्स भी निकाला गया. आरोपी के खाते में आरटीजीएस से 350000 रुपए डाल दिए. फिर फिर्यादी के बैंक से वह रकम विड्रॉल भी करने लगाई. इसके बदले में 20 हजार रुपए ब्याज के देकर शिकायतकर्ता महिला से 8.91 लाख रुपए का फ्रॉड किए जाने की शिकायत दी गई है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है.





