अब जेल से छुटना भी अपराधियों को पडेगा महंगा

बाहर आते ही पुलिस करेगी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

* कानून व व्यवस्था बनाए रखने ऐहतियाती कदम
अमरावती/दि.29 – गणेशोत्सव के दौरान शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति अबाधित व सुचारु रहे, इस हेतु शहर पुलिस विभाग ने प्रत्येक अपराधी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का अभियान चलाना शुरु किया है. इसके साथ ही अब जेल से छुटकर बाहर आनेवाले अपराधियों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में सजा पूरी कर या जमानत हासिल कर जेल से बाहर आना भी अपराधियों पर भारी पडनेवाला है.
उल्लेखनीय है कि, इस समय 10 दिवसीय गणेशोत्सव की धामधूम चल रही है. जिसके बाद अन्य कई धार्मिक पर्व व त्यौहार मनाए जाने है. ऐसे उत्सवों में शामिल होने हेतु लोगबाग अपनी परिजनों सहित अपने घरों से बाहर निकलते है, परंतु ऐसे समय अपराधिक तत्वों द्वारा लोगों के उत्साह व खुशी में खलल डालते हुए दहशत फैलाने का काम किया जाता है. जिस पर नियंत्रण हासिल करने के लिए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे है. जिसके तहत शहर में हर ओर तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. साथ ही शहर पुलिस आयुक्तालय के सभी 10 पुलिस थानों के अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पेशेवर अपराधियों, तडीपार आरोपियों एवं धार्मिक तनाव पैदा करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए है.
इस समय शहर के कई अपराधी छोटे-मोटे मामलो में लिप्त रहने के चलते कारागार में है. जो समय-समय पर जमानत हासिल कर जेल से बाहर भी आते है और शहर में खुलेआम घूमते हुए दुबारा अपराधिक वारदातों को अंजाम देते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब शहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा जेल से छूटकर बाहर आनेवाले प्रत्येक अपराधी को अपने कब्जे में लेते हुए उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत विगत 4 से 5 दिनों के दौरान अपराध शाखा के दल ने जेल से छूटकर बाहर आए 8 से 10 अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें संबंधित पुलिस थाने के कब्जे में दिया है. जिसके चलते इस समय जेल के भीतर रहनेवाले कैदियों में भी अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
* जेल द्वारा क्राईम ब्रांच को दी जाती है जानकारी
जेल से जमानत पर बाहर आनेवाले प्रत्येक अपराधी की जानकारी क्राईम ब्रांच को पहले ही दे दी जाती है. जिसके चलते जानकारी मिलते ही अपराध शाखा का पथक कारागार के सामने पहुंचकर वहां से छूटकर बाहर आनेवाले अपराधी को अपने कब्जे में लेते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रहा है.

Back to top button