मौसम सहित बाजारभाव की जानकारी अब एक ही क्लिक पर

अमरावती /दि.19 – मौसम में होनेवाले बदलाव, बाजार की अस्थिरता और जानकारी के अभाव की वजह से किसानों को कई बार कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पडता है. जिस पर उपाय के तौर पर कृषि विभाग ने महाविस्तार एआई नामक एप लाँच किया है. जिसके जरिए सभी तरह की जानकारी एक क्लिक पर ही मिलना संभव हो गया.
बता दें कि, किसानों के लिए मौसम में होनेवाले बदलाव, बाजारपेठों की अस्थिरता व जानकारी के अभाव की वजह से कई समस्याएं व दिक्कते पैदा होती है. जिसके चलते कृषि विभाग ने कृत्रिम बुद्धीमत्ता की सहायता लेते हुए एक एप शुरु किया है. जिसके जरिए किसानों को खेती सहित मौसम एवं बाजारभाव से संबंधित जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होती है. मराठी भाषा में उपलब्ध रहनेवाले इस एप के जरिए किसानों को रियल टाइम जानकारी, विशेषज्ञों की सलाह तथा आधुनिक कृषि पद्धति को लेकर मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं महज एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी, ऐसा कृषि विभाग द्वारा बताया गया है.
इस एप की एआई टेक्नॉलॉजी में किसानों द्वारा अपनी फसलों के फोटो अपलोड करते हुए फसलों पर रोग व कीटकों का निदान किया जा सकता है. साथ ही किसानों को उनके मोबाइल पर सलाह भी मिल सकती है. जिसके चलते समय बच सकता है और गलत खाद व कीटनाशक का प्रयोग टालते हुए किसान अपने उत्पादन खर्चों को भी कम कर सकते है.

* इस एप के जरिए किसान योग्य समय पर फसलों की बिक्री व नियोजन कर सकते है. जिसके चलते उनकी आय में वृद्धि हो सकती है.
– राहुल सातपुते
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी.

* किसानों के लिए नियोजन हेतु उपयुक्त
– एप में रहनेवाला एआई चैटबॉट किसानों के सवालों का त्वरीत जवाब देता है. मौसम के रियल टाइम, अनुमान और स्थानीय स्तर पर मौसम की संभावित स्थिति को देखते हुए किसानों द्वारा फसलों की बुआई, कटाई एवं खाद के प्रयोग का नियोजन समय रहते किया जा सकता है.
– स्थानीय व राष्ट्रीय बाजारों में फसलों के दाम रियल टाइम इस एप के जरिए दिखाए जाते है. साथ ही कृषि योजनाओं की जानकारी, अनुदान, कर्जमाफी व बीमा योजनाओं के बारे में एक ही स्थान पर पूरी जानकारी मिलती है.

Back to top button