अब बांबू गार्डन में दिखाई दिया तेंदूआ

वनविभाग ने नागरिकों को दी सतर्क रहने की सूचना

* रेस्क्यू दल द्वारा तलाशी अभियान जारी
अमरावती/दि.27 – वडाली से सटकर स्थित बांबू गार्डन में तेंदूआ दिखाई देने से खलबली मच गई है. रात के समय यह तेंदूआ बांबू गार्डन में दिखाई दिया है. एक पैर से लंगडता रहने से वह जख्मी रहने का संदेह है. इस कारण वनविभाग का रेस्क्यू दल उसकी तलाश में जुट गया है. लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. गार्डन में आने वाले नागरिकों को सतर्क रहने की सूचना दी गई है.
अमरावती से सटकर स्थित वडाली व पोहरा वनपरिक्षेत्र में लगातार तेंदूओं की संख्या बढ रही है. चार दिन पूर्व एसआरपीएफ कैम्प कार्यालय में तेंदूआ सीढिया चढकर दूसरी मंजिल पर जाता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इस कारण शहर के पूर्व दिशा में तेंदूए का संचार है. ऐसे में अब बांबू गार्डन में तेंदूआ दिखाई दिया है. इस बांबू गार्डन में पर्यटक व निसर्ग प्रेमियों का आना-जाना लगा रहता है. आम नागरिक भी बडी संख्या में यहां आते है. लेकिन अब तेंदूआ दिखाई देने से वन कर्मचारियों सहित नागरिकों में दहशत का वातावरण है. रात के समय बांबू गार्डन में तेंदूआ संचार करते रहने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह तेंदूआ एक पैर से लंगडता हुआ दिखाई दिया है. इस कारण वह जख्मी रहने की आशंका है. वनविभाग का रेक्स्यू दल उसकी तलाश में लग गया है.
* तीन दिन पूर्व का वीडियो
बांबू गार्डन मेें तेंदूआ घुमता रहने का यह वीडियो तीन दिन पूर्व का है. रात के समय वह चलता दिखाई दे रहा है. बांबू गार्डन परिसर यह जंगल से सटकर है. यह क्षेत्र तेंदूए का रहने से उसका अधिवास इस परिसर में रहने की बात स्पष्ट होती है.
– धैर्यशील पाटिल,
उपवन संरक्षक, अमरावती.

Back to top button