अब शहर में ‘मिशन फ्री फुटपाथ’

मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने जारी किए स्पष्ट निर्देश

अमरावती/दि.11 – शहर में सडकों एवं फुटपाथों पर हुए अतिक्रमणों की वजह से आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को पैदल चलने में काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक ने रास्तों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए खुला करने के लिए अमरावती शहर में ‘मिशन फ्री फुटपाथ’ चलाने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के नाम आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए है.
उल्लेखनीय है कि, शहर में कई स्थानों पर व्यापारियों एवं दुकानदारों ने सडकों व दुकान से लगे फुटपाथों पर अनधिकृत रुप से कच्चे व पक्के निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने के साथ ही नागरिकों की सुरक्षा खतरे में आ गई है. अमरावती महानगर पालिका ने इन मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकारी निधि को खर्च करते हुए काम किया है. परंतु अतिक्रमण की वजह से इन सुविधाओं का कोई उपयोग ही नहीं हो पा रहा, इस बात को ध्यान में रखते हुए अब मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने कडे कदम उठाने का निर्णय लिया है.
आयुक्त सौम्या शर्मा ने इस बारे में निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट तौर पर का है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत सभी अतिक्रमणों की तत्काल जांच-पडताल करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाए. साथ ही ‘फ्री फुटपाथ अभियान’ को रोजाना चलाते हुए उसकी रिपोर्ट भी नियमित रुप से पेश की जाए. मनपा आयुक्त का स्पष्ट रुप से कहना रहा कि, पैदल चलनेवालों को सुरक्षित व खुला मार्ग उपलब्ध कराना बेहद जरुरी है. जिसके लिए नागरिकों ने भी आवश्यक सहयोग करना चाहिए.

Back to top button