अब नागपूर और अमरावती का होगा कायापलट!
अमरावती में 28 करोड का वीवीआईपी सूट

* सडकों के कामो के लिए 1,147 करोड का प्रस्ताव
* राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की घोषणा
नागपूर/दि.11 – विदर्भ के विकास की रीढ माने जाने वाले नागपूर और अमरावती जिलों का होगा कायापलट दोनो हि जिलों में बुनियादी सुविधाओं के कामों को तेज गती से करने के निर्देश राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दिए है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह दोनो शहर राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यहा की सडके , पुल और सरकारी इमारते उच्च गुणवत्ता की व समय पर पूरी होनी चाहिए नागपूर स्थित राजस्व मंत्री कार्यालय में बुधवार 10 दिसंबर को आयोजित समिक्षा बैठक में वे बोल रहे थे. बैठक में लोकनिर्माण मंत्री शिवेंन्द्रसिंह राजे भोसले और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में अमरावती के कई बडे प्रोजेक्टो पर चर्चा हुई अमरावती विश्राम भवन परिसर में 28.26 करोड का नया वीवीआईपी सूट, दर्यापूर में 10 करोड का शासकीय विश्रामगृह, अंजनगांव सुर्जी में 51.38 करोड का उपविभागीय कार्यालय, चांदुर बाजार तहसील के आसेगांव पूर्णा में 30 बेड के ग्रामीण अस्पताल के लिए 26.40 करोड के प्रस्ताव पर चर्चा हुई.इस बैठक में राजस्व मंत्री बावनकुले ने स्पष्ट निर्देश दिए कि. सिर्फ निविदा निकालकर काम पुरा नही माना जाएगा. अधिकारी स्वयं साइट पर जाकर निरिक्षण करे. सडक और भवनों की गुणवत्ता सर्वोच्च स्तर की होनी चाहिए. साथ ही ठेकेदारों के लंबित 2,186 करोड रूपये के भुगतान के लिए धन उपलब्ध कराए जाने कि भी सकारात्मक चर्चा बैठक में हुई.





