शासकीय आयटीआय में अब नया मैकेनिक ईव्ही अभ्यासक्रम

10 वीं के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

दर्यापुर/ दि. 8 – स्थानीय शासकीय आयटीआय संस्था में विविध ट्रेड के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिए जाने का कार्य प्राचार्य राजेश शेगोकार के मार्गदर्शन में जारी है. इस साल नये सिरे से कौशल्य विकास रोजगार, व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण मंत्रालय की मान्यता के अनुसार राज्य के अधिकांश आयटीआय में नये अभ्यासक्रम की शुरूआत की गई है. जिसमें स्थानीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में नया मैकेनिक इलेक्ट्रीक व्हेकल अभ्यासक्रम शुरू किया गया है.
इस अभ्यासक्रम के लिए 24 जगह उपलब्ध है. इसमें प्रवेश के लिए 10 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है और प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इच्छुक विद्यार्थी शासकीय आयटीआय संस्था को भेंट दें. या फिर https//admission.duv et.gov.i  इस संकेतस्थल पर ऑनलाइन पंजीयन करवाए. अधिक जानकारी के लिए 9158166300, 9881667917 पर संपर्क करें, ऐसा आवाहन प्राचार्या आर.टी. शेगोकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया है.

 

 

Back to top button