अब तैयारी लक्ष्मीपूजन की

अमरावती/दि.20 – पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के चलते अब तक लोगबाग कपडे-लत्ते, जेवर-आभूषण व घरों की साज-सज्जा से संबंधित साहित्य की खरीददारी में व्यस्त थे. वहीं आज सुबह से खरीददारी का पैटर्न यानि तरीका ही बदल गया. चूंकि इस बार दीपावली के पर्व में लक्ष्मीपूजन की दो तिथियां पड रही है. जिसके चलते कई लोगों द्वारा आज सोमवार 20 अक्तूबर की शाम में लक्ष्मीपूजन किया जाएगा. वहीं कई लोगों द्वारा कल मंगलवार 21 अक्तूबर को लक्ष्मीपूजन मनाया जाएगा. ऐसे में आज सुबह से शहर में हर ओर गेंदे के फूल, आम व केले के पत्ते की दुकाने सज गई और लोगबाग लक्ष्मीपूजन के लिए हार-फूल तथा आम व केले के पत्तो सहित फलों व मिठाईयों की खरीददारी करते दिखाई दिए. जिसके चलते आज शहर के बाजारों में एक अलग ही तरह का उत्साहपूर्ण वातावरण रहा. (फोटो- शुभम अग्रवाल)





