अब जल्द ही पुणे,सूरत , बंगलुरू के लिए प्रारंभ होगी उडान

विधायक प्रताप अडसड की जानकारी

धामणगांव रेल्वे/दि. 12 – बेलोरा हवाई अड्डे से मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब सुरत, पुणे, और बंगलुरू इन बडे शहरों में आगामी काल में उडाने होंगी शुरू ऐसी जानकारी विधायक प्रताप अडसड ने दी.
केंन्द्रीय नागरी विमान यातायात राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोड से दिल्ली में विधायक प्रताप अडसड ने भेट की जिसमें धामणगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेलोरा हवाई अड्डे से पहली मुंबई के लिए हवाई सेवा गत 16 अप्रैल को शुरू हुई अब पुणे सूरत , बंगलुरू जाने के लिए भी हवाई यात्रा शुरू होना आवश्यक है. उसी प्रकार एशिया खंड के सबसे बडे निर्मित किए जाने वाले पायलट प्रशिक्षण केंन्द्र में स्थानीय नागरिकों को रोजगार के लिए प्राथमिकता दि जाए ऐसी मांग विधायक प्रताप अडसड ने कि. दोनो मांगों के संबध में केंन्द्रिय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोड ने सकारात्मक जवाब देते हुए इस सबंध में आगामी काल में निर्णय लिया जाएगा. ऐसा कहा सहकार विभाग के विविध विषयों के संदर्भ में भी चर्चा कि गई. इस अवसर पर मुरलीधर मोहोड ने विधायक प्रताप अडसड का स्वागत किया और युवा मोर्चा की अनेक पुरानी स्मृतीयों को ताजा किया.

Back to top button