वैक्सीन के लिए अब टोकन प्रणाली
भीड़ को नियंत्रित करने उपाय योजना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण केंद्रों पर टोकन प्रणाली की व्यवस्था की गई है. केंद्रों पर वैक्सीन के लिये आने वाले लोगों को टोकन देकर उन्हें उचित समय पर बुलाया जाएगा.
इस प्रणाली के तहत केंद्र पर आने वाले लोगों में 10-15 लोगों के स्लॉट बनाये जायेंगे. इससे अधिक लोग आने पर उनका आधदार कार्ड जमा कर उन्हें हाथ से बनी चिठ्ठी दी जाएगी. जिसमें नंबर देकर समयानुसार टीके के लिये बुलाया जाएगा. टीकाकरण होने के बाद ही उन्हें आधार कार्ड लौटाया जाएगा. अगले 1-2 दिन में सभी केंद्रों पर यह व्यवस्था सुचारु होगी. सीमित मैन पावर के बावजूद यह व्यवस्था की गई है.
-
135 केंद्रों पर व्यवस्था
जिले में इस समय 135 केंद्र शुरु है. उपलब्धता के अनुसार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन केंद्रों पर लोगों की भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है. ऐसे में अब जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले के मार्गदर्शन में टोकन प्रणाली शुरु करने का निर्णय लिया गया.





