अब मोबाइल पर पता चलेगा बस कहां तक पहुंची?

टिकट पर रहनेवाली ट्रिप कोड के जरिए मिलेगी जानकारी

* सभी एसटी बसों ने अगले माह तक शुरू होगी लाईव लोकेशन की सेवा
अमरावती / दि.4 – राज्य परिवहन महामंडल अब दिनोंदिन हायटेक होता जा रहा है. जिसके तहत रापनि द्बारा यात्रियों की दृष्टी से कई अत्याधुनिक उपाय किए जा रहे है. इसी सिलसिले को आगे बढाते हुए यात्रियों की सुविधा की दृष्टी से महत्वपूर्ण रहनेवाली लाईव लोकेशन अ‍ॅप की सुविधा को आगामी 15 अगस्त से शुरू किया जाना है. वहीं इस समय जिले की कुछ चुनिंदा बसों में प्रायोगिक तत्वों पर लाईव लोकेशन अ‍ॅप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसके चलते उन चुनिंदा व लंबी दूरी वाली बसों का लोकेशन यात्रियों द्बारा अपने मोबाईल पर देखा जा सकता है. इसके लिए रापनि बस की टिकट पर रहनेवाला ट्रिप कोड सबसे महत्वपूर्ण साबित होगा. इस कोड को रापनि के लाईव लोकेशन एप में दर्ज करने के बाद बस निश्चित तौर पर कहा है और कितनी देर में संबंधित बस स्थानक पर कितनी देर में पहुंचनेवाली है इसकी सटीक जानकारी यात्रियों को उनके मोबाइल पर मिलेगी.
विभाग की कितनी बसों में जिपीएस रापानि के अमरावती विभाग अंतर्गत 8 अगारों में लगभग 375 एसटी बसे है. जिसमें से 200 से अधिक बसों में लाईव लोकेशन की सुविधा उपलब्ध है. फिलहाल इस एप का उपयोेग केवल प्रशासकिय यंत्रणा के स्तर पर किया जा रहा है.
टिकट का ट्रिप कोड रहेगा महत्वपूर्ण
यात्रियों द्बारा निकाले गए टिकट पर एक ट्रिप कोड दिया जाता है. यह कोड एप में डालने के बाद बस का सटीक लोकेशन मिलता है. जिससे पता चलता है कि बस इस समय निश्चित रूप से किस स्थान पर है और उसे संबंधित बस स्थानक पर पहुंचने में कितना समय लगनेवाला है.
यात्रा होगी सुरक्षित ,समय भी बचेगा
लोकेशन एप की सुविधा से यात्रियों का समय बचेगा साथ ही सुरक्षा दृष्टी के लिहाज से भी लोकेशन अ‍ॅप महत्वपूर्ण साबित होगा ऐसा एसटी महामंडल के अधिकारियों द्बारा बताया गया है.
15 अगस्त से मिलेगी लोकेशन की सुविधा
यात्रियों को एसटी बसों में लाईव लोकेशन एप की सुविधा मिलने की चर्चा विगत कई दिनों से चल रही है. परंतु यह सुविधा निश्चित तौर पर कब से शुरू होगी इसका पता नहीं था. वहीं अब रापनि ने स्पष्ट किया है कि आगामी 15 अगस्त से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
कौनसा एप इंस्टॉल करना होगा
राज्य परिवहन निगम मेें एमएसआरटीसी का लाईव लोकेशन एप नामक अ‍ॅप्लीकेशन तैयार कि या है जिसे गुगल प्ले स्टोअर पर डाउनलोड करने के बाद यात्रियों को इस एप की सुविधा का लाभ मिलेगा.
अन्य मार्गों की बसों, स्टॉपेज व समय की भी जानकारी मिलेगी
इस लोकेशन एप के जरिए यात्रियों को केवल बस के लोकेशन की ही जानकारी नहीं मिलेगी बल्कि यात्रा के दौरान रहनेवाले स्टॉपेज की जानकारी भी मिलेगी.
– इसके अलावा अन्य मार्गों की बसों से संबंधित जानकारी भी इस अ‍ॅप के जरिए मिल सकेगी.
– साथ ही लोगबाग घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
रापानि के अमरावती विभाग की सभी बसों में लोकेशन एप की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकि है. परंतु फिलहाल केवल ट्रायल जारी रहने के चलते वह सिमित स्वरूप में शुरू है तथा आगामी कुछ दिनों में उसे यात्रियों की सुविधा के चलते कार्यान्वित किया जाएगा.
– निलेश बेलसरे
विभाग नियंत्रक, रापानि, अमरावती विभाग

Back to top button