अब जनरल कोच में भी हो सकेंगा आराम का सफर

बडनेरा से ट्रेनों को चार सामान्य श्रेणी के कोच

* यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण मध्यरेलवे की उपाययोजना
अमरावती/दि.14 – ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच की बढ़ती मांग को पूरी कररने के लिए मध्यरेलवे उपाययोजना शुरू की है. बडनेरा से गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों को में कायम स्वरुप प्रत्येकि चार अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच जोडने का निर्णय लिया गया है. पिछले वर्ष से ट्रेनों मेंसामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाने के प्रयास शुरू किए गए थे. अब एक साथ चार चार ट्रेनों में यह जनरल कोच जोडे जाएंगे, इस कारण यात्रियों को राहत मिली है.
सामान्य कोच में होनेवाली अतिरिक्त भीड को कम करने के लिए मध्यरेलवे ने यह उपाययोजना की है. रेल प्रशासन केवल प्रिमीयम दर्जे की ट्रेन शुरू कर केवल उच्च श्रेणी के यात्रियों की तरफ ध्यान देती है, ऐसा आरोप हो रहा था. इस पृष्ठभूमि पर रेल मंत्री ने कुल 10 हजार सामान्य कोच ट्रेनों में जल्द जोडने का वादा किया था. जनरल कोच में सफर करनेवाले यात्रियों का भी सफर अच्छा होने के मकसद से प्रत्येक ट्रेनों को कम से कम चार सामान्य श्रेणी के कोच रहने बाबत ध्यान दिया जा रहा है. मध्यरेलवे ने इन ट्रेनो की सूची घोषित की है.
* बगैर आरक्षण सफड़ करनेवालो को सुविधा
अमरावती, बडनेरा से पुणे जोनेवाले नौकरी पेशा वाले, विद्यार्थी, व्यापारी की संख्या काफी है. ऐन वक्त पर आवश्यक काम आने पर आरक्षण नहीं मिलता था. ऐसे में सामन्य श्रेणी के कोच में बैठकर सफड़ करना पडता है. दो ही जनरल कोच रहने से बडी परेशानी होती थी. लेकिन अब और दो सामान्य कोच बढ़ने के बाद भीड और परेशआनी से राहत मिलेंगी.
* गणेश विसर्जन के बाद कोच
पुणे-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 6 सितंबर तथा नागपुर-पुणे एकेसप्रेस को 7 सितंबर से नए कोच जोडे जाएंगे. कोल्हापुर-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 5 सितंबर तथा नागपुर-कोल्हापुर एकेसप्रेस को 6 सितंबर से अतिरिक्त कोच जोडे जानेवाले है.

Back to top button