अमरावती, यवतमाल व वर्धा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढी
नहीं शुरू होंगे महाविद्यालय व स्कुल

अमरावती/दि.13 – अमरावती, वर्धा और यवतमाल जिले में कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है. अमरावती में संक्रमितों की संख्या में इजाफा होते देख जिला प्रशासन ने स्कूल, महाविद्यालय बंद रखने के निर्देश देते हुए अनेक स्थानोें पर साप्ताहिक बाजार भी बंद रखने का आदेश जारी किया है.
पूर्व में यहां 5 वीं से 12 वीं तक के स्कूल शुरू करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक केवल 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को ही स्कूल में प्रवेश की अनुमती है. यवतमाल में भी 15 फरवरी से महाविद्यालय खोलने का निर्णय रद्द किया गया है. अमरावती में 369 नए मरीज मिले. तीन लोगोें की मौत भी हुई है. यवतमाल में 57, वर्धा में 1 की मौत के साथ 113 नए मरीज मिले हैं. चंद्रपुर में 16, गडचिरोली में 2, गोंदिया में 8 और भंडारा में 11 मरीज मिले.





