२००० के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

आज ९७ की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव, ४० की घोषणा बाकी

प्रतिनिधि/दि.३०

अमरावती – अमरावती जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा २००० के स्तर को पार कर गया है. गुरूवार को अमरावती में कुल ९७ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिसके चलते अब यह आंकडा बढकर २०५४ पर जा पहुंचा है. इसके साथ ही ४० अन्य मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी है. qकतु अभी इन ४० मरीजों के कोरोना संक्रमित रहने की प्रशासन द्वारा पुष्टि नहीं की गई है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, गत रोज अमरावती में रिकॉर्ड ११९ लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. यह अमरावती में कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव शुरू होने के बाद एक दिन के दौरान मिलनेवाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या रही. बता दें कि, विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर के नये-नये इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है और अब शहर के लगभग सभी इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों से भी बडे पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने लगे है. इसमें भी अकेले जुलाई माह में ही कोरोना के १४०० मरीज पाये गये है. बता दें कि, जुलाई माह की शुरूआत तक अमरावती में कोरोना के कुछ ६०० मरीज थे और जारी माह के दौरान ही यह आंकडा उछाल भरते हुए २ हजार के स्तर को पार कर गया है. यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि, ३१ मई तक लॉकडाउन जारी रहने के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब सवा दो सौ के आसपास थी और लॉकडाउन के प्रतिबंधों को शिथिल किये जाते ही कोरोना संक्रमण ने जबर्दस्त रफ्तार पकड ली. इस दौरान ५४ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं अब तक १३६४ मरीजों को डिस्चार्ज मिल चुका है और ६१६ एक्टिव पॉजीटिव कोरोना संक्रमित मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की लगातार बढती संख्या को शहर सहित जिले के लिहाज से qचता का सबब कहा जा सकता है..

Back to top button