नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने लगाई फांसी

भंडारा /दि. 20 – साकोली शहर में मंगलवार 19 अगस्त को सुबह घटित एक घटना से खलबली मच गई. नर्सिंग कोर्स की शिक्षा लेनेवाली गोंदिया जिले के सडक अर्जुनी तहसील में रहनेवाली प्रेरणा श्यामराव खोब्रागडे (19) नामक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्रेरणा खोब्रागडे नामक छात्रा सडक अर्जुनी तहसील के पंचमटी गांव की रहनेवाली है. वह पिछले डेढ साल से साकोली के पंचशील वार्ड में रहनेवाले अपने मामा कन्नम मुदलीयार के घर रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही थी. मंगलवार 19 अगस्त को सुबह 8 बजे के दौरान वह घर के एक कमरे में फांसी लगाई अवस्था में दिखाई दी. घटनास्थल पर मिले सुसाईड नोट में उसने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह खुद आत्महत्या कर रही है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





