20 हजार का नायलॉन मांजा जब्त, आरोपी काटे गिरफ्तार
चिचफैल में राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.25- राजापेठ पुलिस ने गोपनिय सूचना के आधार पर आज चिचफैल में छापा मारकर एक घर से प्रतिबंधित नायलॉन माजा जब्त कर आरोपी शशिकांत सुभाष काटे को गिरफ्तार किया. जब्त माल लगभघ 20 हजार का बताया गया है. आठ नग गोल्ड कंपनी कीा चकरियां शामिल है. 17 नग मोनो काईट कंपनी की चकरी जब्त किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी.
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त संजय खताले के मार्गदर्शन में थानेदार पुनीत कुलट, उपनिरीक्षक मिलींद हिवरे, सागर सरदार, पवन तिवारी, दिनेश भीसे, संजय कडू, अंकुश काले ने की. राजापेठ थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 223, 270, 292 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 अंतर्गत धारा 5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. संक्रांति का पर्व सामने है, ऐसे में शहरी क्षेत्र में भी बडे प्रमाण में पतंगबाजी होती है. पुलिस ने प्रतिबंधित नायलॉन माजा का उपयोग न करने की अपील करते हुए कोर्ट के आदेशो के पालन का जाहीर अनुरोध किया है.





