गुरुवर हमको दीजिए, जनम-जनम का साथ…

भजन गायक दिनेश शर्मा के भजनों ने किया मंत्रमुग्ध

* कंवर नगर स्थित शिव मंदिर में सावन माह निमित्त आयोजन
* भोलेबाबा का मन मोहन स्वरुप में अलौकिक श्रृंगार
अमरावती/दि.5 – सावन माह में सर्वत्र भक्ति की फुहार बहती है, इसी बीच भक्तों का उत्साह बढाते हुए उन्हें भगवान महेश संग शिव परिवार का दर्शन करवाते हुए शिव मंदिर में भजन गंगा बरसी. धामणगांव रेलवे से विशेष रुप से पधारे भजन गायक दिनेश शर्मा ने परिसर में समा बांधा. उन्होंने हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में…, मेरे दिल पर रख दिजीए आपके दोनों हाथ, गुरुवर हमको दीजिए- जनम-जनम का साथ… जैसे भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत कर उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. आओ गजानन आओ, आके भक्तों का मान बढाओं…. जैसे भजनों ने परिसर को भक्तिमय कर दिया था. दिनेश शर्मा के भजनों को सुनकर सभी उनके भजनों की धुन पर थिरकते नजर आए. स्थानीय कंवर नगर स्थित शिव मंदिर में सावन सोमवार निमित्त इस वर्ष विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
शिव मंदिर मंडल, शिव मंदिर सेवा मंडल, शिव महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में जारी विविध धार्मिक कार्यक्रमों के तहत सोमवार को सुबह 8 बजे भोलेबाबा का मन मोहन स्वरुप में श्रृंगार किया गया, इसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये थे. पंडित निखील देव की ओर से श्रृंगार की विधि पूर्ण की. सुबह 8.30 बजे श्रृंगार आरती राहुल जाजोड, प्रमोद हरवानी परिवार द्वारा की गई.रात 7.30 बजे विश्वस्तरीय उज्जैन किन्नर अखाडा की श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मां पवित्रा नंदगिरी व विश्वस्तरीय किन्नर अखाडा (जुना अखाडा) की श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मां मातंगी नंदगिरी उर्फ गुड्डी दीदी तथा शिवधारा आश्रम के रामकिसन साई व अनिल डेम्बला परिवार के हाथों भोलेबाबा की आरती की गई. साथ भक्तों में प्रसादी का वितरण किया गया. पूजा विधि पंडित सुरेंद्र मिश्रा के हाथों संपन्न हुई. इस अवसर पर शिव मंदिर परिवार के पंडित महेश शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, मनीष झांबानी, गिरीश हरवानी, शंकर जगवानी, विनोद कुकरेजा, दिलीप बजाज, मनोहर झांबानी,आशीष बतरा, परु डेम्बला, पवन झांबानी, बल्लु सावरा, दीपु बजाज, राजु राजानी, लक्ष्मण तलडा, नानक मूलचंदानी, अनिल डेम्बला, सनी मूलचंदानी, राजेश बजाज, कृष्णा हरवानी, चिराग छाबडा, हैप्पी लालवानी, चिराग झांबानी, भावेश भुतडा, तन्मय आहूजा, पीयूष झांबानी, देवेश डेम्बला, मयूर मंधान, बंटी सेवानी, संजय तलडा, योगेश शादी, महेश मुलचंदानी, मुकेश छाबडा, पीयूष झांबानी, क्रितेश कोटवानी, संतोष राजवानी, अवि बतरा, भावेश खत्री, शंकर फेरवानी, सनी झांबानी, रीतेश राजानी, कपिल मूलचंदानी, राहुल बजाज, महिला मंडल की कमली झांबानी, माया हरवानी, नीतु हेमराजानी, लक्ष्मी खत्री, भावना झांबानी, शीतल भुतडा, भाविका भुतडा, रेखा भुतडा, निशा झांबानी, निम्मी झांबानी, आशा झांबानी, जिआ सेवानी, हर्षा आडवानी, सिमरन आहूजा मुस्कान आहूजा, सोनिया पारवानी, योगिता बजाज, रश्मि राजवानी, प्रीत राजानी, सुहानी हरवानी, सिमरन थारानी, खुशी छाबडा, विक्की शादी समेत अन्य भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button