‘हे शुभारंभ हो शुभारंभ मंगल बेला आई…’

‘अतरंगी थीम’ के साथ अग्रबंधुओं ने भी लिया गरबा का आनंद

* अग्रवाल युवा संगठन
*जागृति महिला मंडल व सखी मंच का संयुक्त दो दिवयीय आयोजन
अमरावती/दि. 29 – महाराजा अग्रसेन की सेवा के साथ मां की आराधना का अवसर प्राप्त करने अग्रवाल युवा संगठन द्वारा हर वर्ष विगत 15 से 20 सालों से मां का नाम स्मरण करने गरबा का आयोजन किया जाता हैं. इस साल के भी युवा संगठन, महिला मंडल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने अंतरंगी वेशभुषा धारण कर डांडिया का आनंद. लिया ‘हे शुभारंभ हो शुभारंभ मंगल बेला आई…’ जैसे गीतों पर थिरकते हुए अग्रबंधुओं ने मां का गुणगान किया. स्थानीय चित्रा चौक स्थित होटल हिंदुस्थान इंटरनेशनल में शनिवार की शाम 9.30 बजे अग्रवाल युवा संगठन, अग्रवाल जागृती महिला तथा अग्रवाल सखी मंच की ओर से दो दिवसीय भव्य अतरंगी गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया.
जिसमें उत्साहपूर्ण वातावरण में अग्रवाल समाज से लिए आयोजित इस राम गरबा डांडिया महोत्सव में उन्हें अपने में गरबा खेलने की छुट दी गई थी. जिसके कारण हर कोई अतरंगी वेशभुषा के साथ आयोजन स्थल पर उपस्थित रहा. मेरी वेशभुषा अन्य से कुछ हट के दिखे, इस प्रकार उसे अतरंगी बनाने की कोशिश की गई. साथ ही गरबा की भी डीजें की धुन पर खुब आनंद लिया गया पहले दिन का परीक्षण ‘आंगण’ एक्जीविशन की संचालिका निकिता उमक ने किया. इस समय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया तथा सचिव अजय चौधरी की विशेष उपस्थिती रही. बच्चों के लिए यहां राधा-कृष्ण वेशभुषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही अन्य के लिए अतरंगी थीम पर आधारित वेशभुषा के साथ बेस्ट राधा-कृष्ण, बेस्ट एनर्जी, बेस्ट, डान्सर बेस्ट कपल, बेस्ट सिंगल जैेस विविध पुरस्कारों की घोषणा की गई, रविवार, 28 सितंबर को आयोजन का अंतिम दिन रहने सेे सभी विजेताओं को विविध पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.
इस आयोजन को सफल बनाने अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, सचिव शुभम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष समता वि. कडियां, सिटव मीना, केडियां कोषाध्यक्ष मंजू घामोरिया, अग्रवाल सखी मंच अध्यक्ष श्वेता धी. केडियां, सचिव अनुश्री लोया, कोषाध्यक्ष स्मिता केडिया, जनसंपर्क प्रमुख दीपाली केडियां ने प्रमुख भूमिका निभाई इसके अलावा अग्रवाल युवा संगठन के प्रकल्प प्रमुख चेतन अग्रवाल, किक्की अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल महिला मंडल को मंजू माधोगढिया, राजश्री अग्रवाल, सीमा माधोगढिया सीमा दलाल, मीनाक्षी केडिया, अग्रवाल, पायल दीपक केडिया, श्वेता नांगिलया, जागृति अग्रवाल, निशा अग्रवाल, निशा नितिन अग्रवाल, पायल पीशुष अग्रवाल, प्रीति चिरानिया, निधि चिरानिया ने अथक परिश्रम किए. ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित दर्ज कर अंतिम दिन के आयोजन सें सहभागी होने का आवाहन आयोजकों ने किया हैं.

 

Back to top button