‘हे नाम रे सबसे बडा तेरा नाम, हो शेरोवाली…’

सायंस्कोर मैदान पर 10 दिन रहेंगी गरबा उत्सव की धूम

* दै. अमरावती मंडल है मीडिया पार्टनर
* हर दिन विविध थीम पर खेला जाएगा गरबा
* हर दिन की प्रतियोगिता में आकर्षक पुरस्कार
* मुंबई के मयुर जोशी और नागपुर की प्रणाली पाटिल रहेेंगे सिंगर
* 90 हजार स्क्वेअर फुट में खेला जाएगा गरबा
* दर्शकों के बैठने की विशेष व्यवस्था, खाने के रहेंगे 35 स्टॉल
* क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंट्स के संचालक जीवन भामकर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.18 – आगामी 22 सितंबर से नवरात्रोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. अंबानगरी के सायंस्कोर मैदान पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनभरी व बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में व मुख्य आयोजक नंदा साडी द्बारा 10 दिनों तक भव्य ‘गरबा उत्सव’ का आयोजन किया गया है. क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंटस के संचालक जीवन भामकर ने बताया कि 10 दिनों तक चलनेवाला यह गरबा उत्सव हर दिन विविध थीम पर रहेगा. साथ ही हर दिन आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. ग्रुप कॉम्पिटीशन के फाइनल के विजेता स्पर्धकों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे. 90 हजार स्केेअर फुट में गरबा पंडाल साकार किया जा रहा है इस गरबा उत्सव के मीडिया पाटर्नर दै. अमरावती मंडल है.
क्रिएर्ट्स शुभारंभ इवेंट्स के संचालक जीवन भामकर ने अमरावती मंडल को बताया कि सायंस्कोर के 90 हजार स्क्वेअर फुट के भव्य पंडाल में 22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक चलनेवाले भव्य गरबा उत्सव में 35 खाने के स्टॉल रहेंगे. स्पर्धा में खलने के लिए गर्ल्स, बॉईज और कपल्स व ग्रुप के अलग-अलग राउंड रहेंगे. ग्रुप कॉॅम्पिटीशन के स्पर्धकों के विजेताओं को हर दिन आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा फायनल में प्रवेश कर विजेता रहनेवाले प्रथम तीन ग्रुप को 51 हजार, 31 हजार और 21 हजार रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इस ग्र्रुप कॉम्पिटीशन के लिए पहले दिन से अंतिम दिन तक ग्रुप को आना अनिवार्य रहेगा. जीवन भामकर ने बताया कि गरबा उत्सव में गरबे के इच्छुक प्रेमियों को 150 रुपए प्रतिदिन शुल्क अदा करना पडेगा. इस गरबा उत्सव के मुख्य आयोजक नंदा साडी है. जबकि मनभरी और बिरला ओपन माइंड स्कूल प्रायोजक है. विदर्भ का यह सबसे बडा गरबा उत्सव माना जा रहा है. रोजाना बेस्ट गरबा में तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. दै. अमरावती मंडल इस भव्य गरबा उत्सव का मीडिया पार्टनर है. इस गरबा उत्सव में बेस्ट मेल, बेस्ट फिमेल, बेस्ट कपल, प्रिन्स- प्रिन्सेस, बेस्ट किड्स आदि पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा अनेक प्रोत्साहन पुरस्कार भी रखे गए है.
* पुलिस आयुक्त के हाथों होगा उद्घाटन
दै. अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशिप में होनेवाले इस गरबा उत्सव की जानकारी देते हुए जीवन भामकर ने बताया कि गरबा उत्सव का शुभारंभ 22 सितंबर से हो रहा है. लेकिन 23 सितंबर की सितंबर की शाम 7.30 बजे पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के हाथो इस गरबा उत्सव का उद्घाटन होगा.
* अनेक सेलिब्रेटी रहेगी उपस्थित
जीवन भामकर ने बताया कि 10 दिनों तक चलनेवाले इस गरबा उत्सव में सेलिब्रेटी के रूप में शमिता शेट्टी, इशा मालवीय, स्नेहा उलाल, प्रीती झिंगानिया, महक चहल उपस्थित रहेगी. इस 10 दिनों के उत्सव में सुर इंटरनेशनल म्युजिकल बैंड की धून पर गरबा किया जाएगा. मुंबई के मयूर जोशी और नागपुर की प्रणाली पाटिल गरबा उत्सव के सिंगर रहेंगे.
* सीसीटीवी कैमरे से रहेगी हर तरफ नजर
दै. अमरावती मंडल के मीडिया पार्टनरशिप में आयोजित इस गरबा उत्सव में सुरक्षा की दृष्टि से 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है. इस कारण गरबा उत्सव के दौरान सभी तरफ कडी नजर रहनेवाली है. साथ ही 25 बाउंसर और 40 सिक्यूरिटी गर्ड भी तैनात रहनेवाले है.
* टू-वीलर समेत अनेक आकर्षक पुरस्कार
जीवन भामकर ने बताया कि इस गरबा उत्सव में प्रिन्स- प्रिन्सेस को टू- वीलर प्रदान की जाएगी. द्बितीय विजेता कपल को एंड्राईड मोबाईल, तृतीय विजेता कपल को सारेगमप स्टीकर और चौथे स्थान पर रहनेवाले विजेता कपल को स्मार्ट वॉच प्रदान की जाएगी.

Back to top button