लॉयन्स क्लब ‘एलिट’ का शपथ ग्रहण समारोह

जीतेन्द्र चौधरी बने अध्यक्ष, सचिव पद पर मोहन राउत

धामणगांव रेलवे/ दि. 10– सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्यिक खेल और स्वास्थ्य जैसे विविध क्षेत्रों में लगातार योगदान देनेवाले लॉयन्स क्लब ‘एलिट’ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष पद पर जीतेन्द्र चौधरी व सचिव पद पर मोहन राउत तथा कोषाध्यक्ष पद पर विशाल ख्रडसे का चयन किया गया. नई गठित इस कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह गोवा में संपन्न हुआ.
लॉयन्स क्लब ‘एलिट’ की ओर से हर वर्ष नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाती है. इस वर्ष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गोवा की एक होटल में लॉयन्स क्लब के प्रांतपाल वासुदेव वलवलकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में सेवा सप्ताह प्रमुख विलास बुटले उपस्थित थे. प्रांतपाल वासुदेव वलवलकर ने अपने संबोधन में बताया कि लॉयन्स क्लब का कार्य सिर्फ महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं हैं. बल्कि यह 218 देशों मेंं फैला हुआ है. उन्होंने सभी सदस्यों से सामाजिक उपक्रमों में सहभाग लेने का आवाहन किया.
शपथग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुल्हाने, पूर्व सचिव विनय शिरभाते, पूर्व कोषाध्यक्ष चेतन कोठारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदभार सौंपा. वहीं पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गुल्हाने ने पिछले एक वर्ष में क्लब द्बारा किए गये कार्यो का विवरण प्र्रस्तुत किया. इस समय विक्रम बुधलानी, विजय देशमुख, राजा टेंभरे, अंकित पोल, मंगेश सव्वालाखे, सुमित बोराखडे, प्रमोद कुचेरिया, दिलीप दगडकर, विशाल जयस्वाल, विनोद तलवारे, प्रशांत बन्नोरे, देवेन्द्र वानखडे, अजय हरवानी, सागर ठाकुर आदि उपस्थित थे. सभी उपस्थितों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button