आतंकवाद व हिंसाचार विरोधी दिन निमित्त जिलाधीश कार्यालय में शपथ

अमरावती /दि.22– भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि पर हर वर्ष 21 मई को आतंकवाद व हिंसाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है. इस निमित्त आज जिलाधिकारी कार्यालय में निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने आतंकवाद व हिंसाचार विरोधी दिन की अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलवायी. इस अवसर पर तहसीलदार विजय लोखंडे, जिलाधिकारी कार्यालय के अधीक्षक नीलेश खटके सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. आतंकवाद और हिंसाचार की सभी ताकतों का मुकाबला करने की इस अवसर पर गंभीरतापूर्वक सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतीज्ञा ली.





