रेलवे स्टेशन पर संविधान की ली गई शपथ

अमरावती प्रतिनिधि/दि.26 – अमरावती रेलवे स्टेशन पर संविधान दिन के निमित्त रेल कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई. इस समय स्टेशन प्रबंधक महेंद्र लोहकरे, उप स्टेशन प्रबंधक धर्मेंद्र राउत, स्वास्थ्य निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता, सीबीपीएस चारदेवे, एसएसई नितीन रामटेके, जई कुरेश, एमसीएम साहेब खान, प्रकाश बियाणी और सभी रेल कर्मचारी मौजूद थे.





