नागपुर में ओबीसी महासंघ का आंदोलन शुरू
श्रृंखलाबध्द अनशन

* कुनबी प्रमाण पत्र देने का विरोध
नागपुर/ दि. 30- नागपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार ओबीसी महासंघ ने यहां श्रृंखलाबध्द अनशन आंदोलन शुरू करते हुए मराठा को कुणबी प्रमाणपत्र दिए जाने का कडा विरोध किया. ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष बबन तायवाडे ने स्पष्ट कहा कि सरकार ने कुणबी आरक्षण रोकने की कोशिश की तो हम भी राजधानी में पहुंच जायेंगे और अपनी ताकत दिखायेंगे.
आंदोलन के पहले दिन गडचिरेाली के सांसद नामदेव किरसान, विधायक सुधाकर अडबाले, पूर्व विधायक सुधाकर देशमुख और अशोक धवड ने अनशन पंडाल को भेंट देकर आंदोलन का समर्थन किया. संविधान चौक में शुरू आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी बबन तायवाडे ने दी.
तायवाडे ने दोहराया कि किसी भी परिस्थिति में मराठो को ओबीसी कोटे से आरक्षण दिए जाने का हमारा विरोध है. सरकार हमारी मांगे मान्य नहीं करती. तब तक श्रृंखलाबध्द अनशन शुरू रहेगा.् ओबीसी आरक्षण को धक्का नहीं लगने देंगे. तायवाडे ने कहा कि सरकार पर 54 लाख मराठा को सीधे कुणबी प्रमाणपत्र देने का दबाव डाला जा रहा है. ओबीसी महासंघ ऐसा नहीं होने देगा. सरकार की भूमिका के बाद आगे की रणनीति रहने और बेमुदत भूख हडताल करने की चेतावनी भी तायवाडे ने दी. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में संवैधानिक आरक्षण को धक्का नहीं लगने दिया जायेगा.





