‘ते पन्नास दिवस’ बीए पाठ्यक्रम से हटाने हेतु केन्द्र सरकार पर आपत्ति

विद्यापीठ विद्वत परिषद में मांग

अमरावती/ दि. 13 – पवन भगत द्बारा लिखित ‘ते पन्नास दिवस’ यह कादंबरी मराठी पाठ्यक्रम से हटाए, ऐसी मांग 9 दिसंबर को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के विद्बत परिषद में सदस्य डॉ. संगीता जगताप ने की. इस पर से सभागृह में दो गट पडे थे. इस विषय पर कुछ दिनों तक हंगामा हुआ. आखिर कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते ने इस संबंध में अगला निर्णय लेने के लिए अभ्यास मंडल के अध्यक्ष के पास प्रस्ताव भेजने का स्पष्ट किया.
विद्वत परिषद में सभा के प्रारंभिक सदस्य प्रा. संगीता जगताप ने ‘ते पन्नास दिवस’ यह कादंबरी मराठी अभ्यासक्रम बीए में से हटाए. ऐसी मांग रखी है. इस समय मराठी अभ्यास मंडल के अध्यक्ष डॉ. काशीनाथ बर्‍हाटे ने भी कादंबरी पाठयक्रम में लेने के संबंध में भूमिका विषद की. दलित साहित्यों का उल्लेख किया. किंतु डॉ. हेमंत देशमुख ने इस कादंबरी मेें कोरोना के समय केवल खराब बातो को ही फोकस किया है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में आपत्ति जताई है. नोटबंदी पर से की गई टिप्पणी पाठ्यक्रम में नहीं ले सकते. ऐसी घटिया भाषा का उपयोग किया है. यह कादंबरी पाठ्यक्रम में लेने से पूर्व पढी नहीं और बोर्ड ऑफ स्टडीज की मान्यता नहीं ली गई. ऐसा डॉ. हेमंत देशमुख ने कहा कोराना के समय 102 करोड लोगों को टीका लगाया. 95 करोड लोगों की आपूर्ति की. इसका कहीं भी उल्लेख नही. ऐसा ही डॉक्टर देशमुख ने कहा. इस दौरान डॉ. ओम प्रकाश मुंदे, डॉ. मंगेश अडगोकार ने भी कादंबरी हटाने की मांग की. इस कादंबरी में केंद्र सरकार के नोटबंदी संबंध में आपत्ति जताकर उसी समय कामगार, मजदूर, परिश्रमी लोगों की स्थिति का वर्णन किया है.

विद्वत परिषद में हुई चर्चानुसार फिर कादंबरी का विषय मराठी अभ्यास मंडल में भेजा जायेगा. सदस्यों की भावना और उसमें रहनेवाला मेटर को देखकर पुन: निर्णय के संबंध में प्रस्ताव भेजा जायेगा. रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.

‘ते पन्नास दिवस’ इस कादंबरी में कुछ मेटर पर आपत्ति जताई है. बी. ए. पाठ्यक्रम में 6 से 7 महिने पूर्व ही वह समाविष्ट किया गया था. इसके पूर्व विद्वत परिषद की बैठक में चर्चा हुई है. मराठी अभ्यास मंडल की सभा में एक साथ सभी ने कादंबरी अभ्यासक्रम मे लेने के विषय में निर्णय लिया है.
र्डॉ. काशीनाथ बर्‍हाटे,
अध्यक्ष मराठी अभ्यास मंडल अमरावती विद्यापीठ

 

Back to top button