तीन वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत

एक महिला सहित दो आरोपी नामजद

अमरावती/दि.18 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 वर्षीय बच्ची के साथ 31 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने तौसीफ अली (31, उपराई, दर्यापुर) सहित एक महिला के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच-पडताल करनी शुरु की. विशेष उल्लेखनीय है कि, नामजद की गई आरोपी महिला उक्त पीडित बच्ची की ही मां है.
इस संदर्भ में 34 वर्षीय महिला द्वारा नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विगत 4 सितंबर को दर्यापुर निवासी तौसीफ अली उक्त महिला के भाई के घर पर आया हुआ था. उस समय उक्त महिला ने देखा कि, उसके भाई की तीन वर्षीय बच्ची के साथ तौसीफ अली द्वारा अश्लील हरकत की जा रही है. यह देखते ही उक्त महिला ने तौसीफ अली को हडकाया, तो आश्चर्यजनक रुप से उक्त महिला की भाभी यानि बच्ची की मां ने तौसीफ अली का बचाव करते हुए शिकायतकर्ता महिला के साथ झगडा करना शुरु कर दिया और एक तरह से आरोपी तौसीफ अली का साथ दिया. जिसके चलते उक्त महिला ने अपनी भाभी सहित तौसीफ अली के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button