झूठा फेरफार कर जमीन पर कब्जा

आरोपियों ने मालिक से उलटे मांगे 25 लाख

* बजाज की शिकायत पर व्यास और महिला नामजद
अमरावती/ दि. 19- गाडगेनगर थाना क्षेत्र के नांदगांव पेठ शेगांव डोले ले आउट में महेश चेतन बजाज (48) की जमीन पर फेरफार के झूठे दस्तावेज बनाकर पहले कब्जा करने और बाद में 25 लाख से 1 करोड की मांग करने के मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी विष्णु बंसीलाल व्यास (55) और महिला के विरूध्द विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
राम लक्ष्मण रेसीडेंसी के रहनेवाले महेश बजाज के अनुसार उनका डोले ले आउट में प्लॉट है. प्लॉट के दस्तावेजों पर दोनों आरोपियों ने षडयंत्र कर धोखे से फेरफार तैयार कर उसमें शिकायतकर्ता की जगह गैर कानूनी कब्जा करने के उद्देश्य से झूठा नक्शा तैयार कर 920 वर्ग फीट की दुकान रहने पर भी उसे 1115. 47 वर्ग फीट क्षेत्रफल गलत तरीके से बताकर पंजीकृत फेरफार लेख तैयार कर लिए. महेश बजाज से धोखाधडी की. शिकायत के मुताबिक भी आरोपियों ने महेश बजाज से 25 लाख रूपए मांगे.
रूपए देने से महेश बजाज ने इंकार किया तो विष्णु व्यास ने उनसे गली गलौज की और झूठे एवं नकली दस्तावेज का डर बताकर 25 लाख से 1 करोड तक मांग की. यह घटना गत 17 जनवरी 2022 को होने का शिकायत में उल्लेख है. पुलिस ने 18 जून की सुबह 11 बजे इस प्रकरण में आरोपी विष्णु व्यास और महिला के विरूध्द 406, 468 और 471 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button