एक ही पद पर अनेक वर्षो से कब्जा

आयुक्त ने शुरू की सर्च

* झोन निहाय अपडेट तलब
अमरावती/ दि. 8 महापालिका में एक ही कुर्सी पर अनेक वर्षो से सेवा दे रहे अधिकारी व कर्मचारियों की जानकारी एकत्र की जा रही है. सामान्य प्रशासन विभाग ने झोन निहाय जानकारी मांगी है. यह डाटा आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक को पेश किया जायेगा. इसके बाद कुछ अधिकारी व कर्मचारी इधर- उधर किए जा सकते हैं.
उपायुक्त वासनकर का पत्र
उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने गत 4 जुलाई को विभाग प्रमुखों को पत्र भेजकर उक्त आशय की जानकारी मांगी है. ठेका कर्मचारियों की भी विस्तृत जानकारी देने कहा गया है.
सहायक आयुक्त श्रीकांत चव्हाण ने भी महापालिका आस्थापना के अधिकारी और कर्मियों की जानकारी मंगाई है. जिसमें यह भी पूछा गया कि संबंधित कर्मचारी कितने वर्षो से उस पद पर कार्यरत हैं. सहायक संचालक नगर रचना, बांधकाम विभाग, लेखा स्वास्थ्य, जन्म- मृत्यु सहित झोन कार्यालय पर अनेक वर्षो से कुर्सी से चिपके अधिकारियों की जानकारी तलब की गई है.

Back to top button