मनपा की प्रारुप रचना को लेकर प्राप्त आपत्तियों में से
40 आपत्तियों पर पहले दिन हुई सुनवाई

* खुद जिलाधीश येरेकर व मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा रहे उपस्थित
* 40 में से 30 आवेदकों नेे सुनवाई के समय लगाई हाजिरी
* 4 रहे गैरहाजिर, 6 बैरंग वापिस लौटे, शेष 30 पर सुनवाई हुई पूरी
* कल 50 व परसों 43 आपत्तियों को सुना जाएगा
* सभी आपत्तियों पर सुनवाई पश्चात निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा अंतिम प्रभाग रचना का प्रस्ताव
अमरावती/दि.17 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु प्राप्त कुल 133 आपत्तियों व आक्षेपों पर आज से जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में सुनवाई का काम शुरु हुआ. जिसके तहत आज पहले ही दिन 133 में से 40 आपत्तियों को सुनवाई हेतु लिया गया, जिसके तहत आपत्ति क्रमांक 1 से आपत्ति क्रमांक 40 तक सभी आपत्तियों पर सुनवाई करने के साथ ही आपत्ति दर्ज करानेवाले लोगों का पक्ष सुनने के लिए खुद जिलाधीश आशीष येरेकर व मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा जिलाधीश कार्यालय स्थित नियोजन भवन में उपस्थित रहे. वहीं जिन 40 आपत्तियों व आक्षेपों को सुनवाई हेतु ‘ऑन बोर्ड’ लिया गया, उसमें से केवल 30 आपत्तियां दर्ज करानेवाले ही सुनवाई के समय उपस्थित रहे, जिनकी आपत्तियों पर सुनवाई का काम पूरा हुआ. वहीं 4 आवेदक आज सुनवाई के समय जिलाधीश कार्यालय पहुंचे ही नहीं. जबकि सुनवाई शुरु होने में थोडा विलंब होने के चलते 6 आवेदक बैरंग वापिस लौट गए.
इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि, तीन दिन तक चलनेवाली इस सुनवाई के तहत आज पहले दिन 40 आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई करने के उपरांत कल 18 सितंबर को 50 एवं परसों 19 सितंबर को शेष 43 आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई की जाएगी. साथ ही सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई का काम पूरा करने के उपरांत जिलाधीश कार्यालय व मनपा प्रशासन द्वारा अपनी सिफारिशों के साथ अंतिम प्रभाग रचना के प्रस्ताव को नगर विकास विभाग के जरिए मान्यता व मंजूरी हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा. जिसके उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम प्रभाग रचना घोषित करने के साथ ही मनपा के चुनाव की अधिसूचना भी जारी की जाएगी.
आज हुई सुनवाई के दौरान नियोजन भवन में जिलाधीश आशीष येरेकर व मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के साथ ही नगर विकास विभाग व मनपा के निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. जिन्होंने प्रत्येक आपत्ति को संबंधित प्रभाग का नक्शा विशालकाय स्क्रिन पर देखते हुए सुना और आपत्ति दर्ज करानेवालों का पक्ष भी जाना. इस तरह से आज एक-एक कर 30 आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई का काम पूरा किया गया. वहीं अब कल आपत्ति क्रमांक 41 से 90 एवं परसों आपत्ति क्रमांक 91 से 133 पर सुनवाई का काम पूरा किया जाएगा.





