अधिकारी अनुपस्थित, खोडके नाराज

नोटिंग करने की सदन में उठाई मांग

* उपसभापति डॉ. गोर्र्‍हे ने ली दखल
अमरावती / दि.3 – राकांपा नेता और उच्च सदन के सदस्य संजय खोडके ने आज दोपहर सदन में नियम 260 अंतर्गत प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहते संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं रहने पर बडी नाखुशी व्यक्त की. उन्होंने पीठासीन सभापति से इस बारे में तुरंत अधिकारियों को निर्देश देने कहा. उपसभापति डॉ. नीलम गोर्र्‍हे ने तुरंत खोडके की मांग को स्वीकार किया और अफसरान को निर्देश दिए.
संजय खोडके ने कहा कि विधान परिषद उच्चसदन कहलाता है. यहां का कामकाज महत्वपूर्ण है. सदन के प्रस्ताव और चर्चा भी उतने ही महत्वपूर्ण है. इसलिए अधिकारियों द्बारा इसे नोट कर सभी जानकारी संबंधित विभाग को देना आवश्यक है. विधानपरिषद में विविध प्रस्तावों पर चर्चा के समय अधिकारी मौजूद नहीं रहने पर विधायक खोडके ने सदन में खेद और नाराजगी व्यक्त की. संजय खोडके ने सदन में महत्वपूर्ण चर्चा जारी रहते एक भी अधिकारी उपस्थित नहीं रहने का मुद्दा गंभीर रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि मंत्री उपस्थित है अधिकारी नदारद ? तब उपसभापति ने निर्देश दिए.

Back to top button