लकी जिनिंग-प्रेसिंग में कपडा मंत्री की सचिव समेत अधिकारियों ने दी भेंट

जिनिंग में सारी व्यवस्था को देख समाधान व्यक्त किया

* अमरावती उपज मंडी में कटाई उपकरण किट का किया वितरण
अमरावती/दि.20 अमरावती शहर के नवसारी रिंग रोड स्थित लकी जिनिंग-प्रेसिंग में कपडा मंत्री की सचिव पद्मिनी सिंगला समेत सीसीआई के सीएमडी ललितकुमार गुप्ता और अकोला के शाखा प्रबंधक ब्रिजेश कसाना व अमरावती सीसीआई के बी.एन. तिवारी समेत हर्षदीप सपकाल व नांदगांव पेठ केंद्र प्रभारी पंकज केवटे ने रविवार को भेंट देकर वहां का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देख समाधान व्यक्त किया.
रविवार 18 जनवरी को नांदगांव पेठ केंद्र में कपास निगम लिमिटेड द्बारा सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत कटाई यंत्र का वितरण एफपीओ वंदेभारत कारंजा लाड एवं लोक यांती कृषि फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी अंजनगांव सुर्जी को किया गया.
इस अवसर पर सहायक सचिव पद्मिनी सिंगला , सीसीआई के सीएमडी ललीतकुमार गुप्ता, ब्रिजेेश कसाना, अकोला ब्रांच के शाखा प्रबंधक तिवारी, हर्षदीप सपकाल, नांदगांव पेठ केंद्र के प्रभारी पंकज केवटे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इन सभी ने लकी जिनिंग फैक्टरी को भी औचक भेंट दी. इस अवसर पर लकी जिनिंग-प्रेसिंग के संचालक इब्राहिमभाई मंसूरी, वसीमभाई मंसूरी, सलीमभाई मंसूरी उपस्थित थे. काफी समय तक फैक्टरी का निरीक्षण करने के बाद पद्मिनी सिंगला, ललीतकुमार गुप्ता समेत सभी अधिकारियों ने वहां की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए समाधान व्यक्त किया.

Back to top button