बापरे… संतप्त महिला ने दरवाजा बंद कर गैस सिलेंडर कर दिया लिकेज

पडौसी से उपजे विवाद को लेकर महिला ने उठाया घातक कदम

* गैस की दुर्गंध फैलते ही क्षेत्र में मची अफरा-तफरी
* पुलिस ने दरवाजा तोडकर महिला को निकाला सकुशल बाहर
* दरवाजे, खिडकियां खोलकर खतरा टाला
* खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के मच्छीसाथ की घटना
अमरावती/दि.28 – आज-कल मामूली विवाद पर कौन क्या करेंगा, कुछ कहते नहीं आ सकता. दो पडोसी परिवारों के बीच उपजा विवाद इस कदर बढ गया कि, एक 40 वर्षीय महिला ने संतप्त होकर अपने घर का दरवाजा बंद कर दिया और घरेलू गैस सिलेंडर शुरु कर आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया. लेकिन गैस लिकेज होने की दुर्गंध परिसर में फैलते ही क्षेत्र के नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई. संबंधित महिला को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नागरिकों को सफलता न मिलने पर पुलिस की सहायता से दरवाजा तोडकर संबंधित महिला को सकुशल बाहर निकालकर गैस सिलेंडर बंद किया गया और खिडकी, दरवाजे खोलकर अनहोनी टाली गई. यह सनसनीखेज घटना खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाले मच्छीसाथ में शनिवार 28 जून को दोपहर में घटित हुई. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक मच्छीसाथ के एक अपार्टमेंट में दो परिवार अलग-अलग फ्लैट में रहते है. एक फ्लैट में 40 साल की महिला अपनी मां के साथ रहती है और दूसरे फ्लैट में 65 वर्षीय महिला अपने बेटे, बहू और 4 साल के पोते के साथ रहती है. बताया जाता है कि, इस इमारत का रिन्यूवेशन करने के लिए करीबन डेढ लाख रुपए का खर्च आ रहा था. इस कारण मां के साथ रहने वाली महिला ने बाजू के फ्लैट में रहने वाले परिवार से इस कार्य के लिए कुछ पैसे मांगे, इसी बात को लेकर उनमें विवाद होने लगा. देखते ही देखते यह विवाद काफी बढ गया. विवाद जारी रहते 40 वर्षीय महिला ने अचानक अपने घर में जाकर कमरे का दरवाजा और खिडकियां बंद कर दी और रसोईघर में रहा गैस सिलेंडर शुरु कर दिया. कुछ समय बाद गैस की दुर्गंध परिसर में फैल गई. इस कारण क्षेत्र के नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग संबंधित महिला के फ्लैट पर पहुंचे. लेकिन यह महिला घर का दरवाजा नहीं खोल रही थी. सभी तरफ भागदौड और अफरा-तफरी मची हुई थी. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. कोई अनहोनी होने के पूर्व नागरिकों ने खोलापुरी गेट पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलते ही बडी संख्या में पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. साथ ही अग्निशमन दल भी वहां पहुंच गया. पुलि अधिकारी और जवानों ने संबंधित महिला को आवाज देकर दरवाजा खोलने का अनुरोध किया. लेकिन भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा था. इस कारण पुलिस ने वहां एक निर्माणस्थल पर काम करने वाले मजदूरों की सहायता से महिला के फ्लैट का दरवाजा तोडा और महिला को सकुशल बाहर निकाला. लीकेज किया गया गैस सिलेंडर बंद कर घर में जमा हुई गैस बाहर निकालने दरवाजे-खिडकी खोले गये. कोई अनहोनी न होने पर क्षेत्र के नागरिकों सहित पुलिस ने भी राहत की सांस ली.
* महिला को मामूली चोटें
सूत्रों के मुताबिक दो परिवार के बीच रिन्यूवेशन को लेकर उपजे विवाद के बाद 40 वर्षीय महिला ने फ्लैट के दरवाजे बंद कर गैस लिकेज कर दिया था. लेकिन पुलिस ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया. लेकिन इस महिला को मामूली चोटें दिखाई देने से पुलिस उसे तत्काल वैद्यकीय जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई. यह चोटें उसे किस कारण आई है, यह अभी पता नहीं चला है. पुलिस ने फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं किया था. लेकिन इस घटना को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.

Back to top button