तेलों में 5 रुपए किलो की नरमी
फसल कम होने के बावजूद सोयाबीन, फली, राइस ब्रान सभी में कम हुए रेट

* आनेवाले दिनों में तेजी का अंदाज
अमरावती/दि.31 – दिवाली पश्चात 8 दिनों में खाद्य तेलों के अधिकांश प्रकार में नरमी का रुख रहने की जानकारी आज दोपहर अमरावती मंडल को स्थानीय तेल मार्केट सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, प्रति किलो 4-5 रुपए की गिरावट भाव में आई है. फिर वह तेल सोयाबीन का हो या मूंगफली का. इतना ही नहीं तो राइस ब्रान, सरसों के दाम में भी कमी आने की जानकारी प्रमुख तेल व्यापारियों ने ‘अमरावती मंडल’ से चर्चा दौरान दी. किंतु उन्होंने यह भी बताया कि, आनेवाले दिनों में एक बार रेट कम हो सकते है, किंतु उसके बाद दोबारा दाम बढने की संभावना बनी हुई है.
उल्लेखनीय है कि, 2300 रुपए प्रति 15 लीटर टीन सोयाबीन के रेट घटकर 2150-2170 रुपए हो गए हैं. वहीं हाल मूंगफली तेल में भी आ गया है, 15 लीटर का कनस्तर आज स्थानीय सक्करसाथ मार्केट में 2320 रुपए हो जाने की जानकारी व्यापारियों ने दी. उन्होंने बताया कि, प्रति किलो रेट की बात करें तो सोयाबीन 135-136 रुपए प्रति किलो और मूंगफली तेल 157-158 रुपए प्रति किलो थोक मार्केट में हो गया है.
प्रमुख तेल कारोबारी मनोज शर्मा ने अमरावती मंडल से बातचीत में बताया कि, पाम आइल की डीमांड में आई गिरावट और विदेशों में सोयाबीन के उत्पादन के कारण अभी देशज मार्केट में रेट स्थिर बने हुए हैं अथवा कम हो रहे हैं. खाद्य तेलों में भरपूर सप्लाई के कारण भी दाम यथावत बने रहने की जानकारी मनोज शर्मा ने दी. थोक तेल व्यापारी शर्मा ने हालांकि स्पष्ट कर दिया कि, अगले सप्ताह यह रेट और कम होने की पूरी संभावना है, तथापि उसके बाद रेट दिवाली के लेवल पर आ जाएंगे. जब सोयाबीन 145 रुपए और फली तेल 165 रुपए किलो रहा था.
* खाद्य तेलों के ताजा रेट
तेल प्रति किलो
सोयाबीन 135
फली 158
सनफ्लॉवर 160
सरसों 154
राइस बान 138





