पोर्नोग्राफी अपराध का भय दिखाकर वृध्द डॉक्टर को लगाया 7 करोड रुपए का चुना
श्रीरामपुर की घटना, डिजिटल अरेस्ट का दिखावा

अहिल्यानगर /दि.15 – विज्ञापन, अत्याचार और पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज होने की बात कहते हुए सर्वोच्च न्यायालय और इडी के अधिकारी के नाम से फर्जी दस्तावेज दिखाकर अहिल्यानगर जिले के श्रीरामपुर के एक वृध्द डॉक्टर को एक माह तक डिजिटल अरेस्ट किए जाने का दिखावा किया गया. सजा की धमकी देकर समय-समय पर 7 करोड 17 लाख 25 हजार रुपए साईबर चोर ने ऑनलाइन ट्रांसफर कर जालसाजी की रहने का मामला सामने आया हैं. इस प्रकरण में संबंधित डॉक्टर द्बारा सोमवार 13 अक्तूबर की देर रात अहिल्यानगर साइबर थाने में शिकायत दर्ज की. इसके मुताबिक मोबाईल नंबर धारक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है.
7 सितंबर से 10 अक्तूबर की कालावधि में यह घटना घटित हुई. अज्ञात मोबाईल नंबर से डॉक्टर को वॉट्सअॅप वीडियो कॉल आया. शुरूआत में एक नंबर बाबत पूछताछ करने का बहाना कर डॉक्टर पर अवैध विज्ञापन, अश्लिलता और परेशान करने बाबत मामला दर्ज रहने की बात बताकर उन्हें सजा होने का भय दिखाया गया. पुलिस अधिकारी देविलाल सिंग और न्यायाधीश से बातचित कर उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने की बात कहीं गई. पश्चात समय-समय पर 7.17 करोड रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए गए , ऐसा शिकायतकर्ता डॉक्टर ने कहा है.
* डिजिटल अरेस्ट का फोन आने पर कानूनी सहायता ले
डिजिटल अरेस्ट यह कोई भी कार्रवाई नहीं रहती हैं. किसी पर कोई भी मामला दर्ज हुआ तो उसे पहले पुलिस स्टेशन से फोन आता हैं. न्यायालय के जरिए कार्रवाई होती होगी तो नोटिस अथवा समंस आता है. वह पहले स्थानीय पुलिस से संपर्क करते हैं और स्थानीय पुलिस के साथ संबंधित व्यक्ति के पास आते हैं. किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्बारा फोन पर सीधे पैसे की मांग हुई तो वह जालसाजी का प्रकार रहता हैं, ऐसी परिस्थिति में कानूनी सलाह लेनी चाहिए.





