शिवाजी विद्यालय के ओम बनसोड की राज्यस्तर पर सफलता

मोर्शी/दि.27 -क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, पुणे व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय रत्नागिरी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय शालेय मैदानी स्पर्धा हाल ही में डेरवण तालुका चिपलूण जिला रत्नागिरी में संपन्न हुई. इस स्पर्धा में शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी के खिलाडी ओम प्रशांत बनसोड ने थालीफेक में 17 वर्ष आयुगट में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. इस स्पर्धा में ओम ने राज्यस्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. ओम बनसोड की सफलता पर श्रेय मुख्याध्यापक एस. आर. देशमुख, उपमुख्याध्यापक एम. बी. ढाकुलकर, पर्यवेक्षक वी. टी.नवरे, शिक्षक प्रतिनिधी ए.बी. चौधरी, शारीरिक शिक्षक विजय तारापुरे, सुहास मोरे, अजय हिवसे ने अभिनंदन किया.





