लिखित आश्वासन के बाद ओम राणे का अनशन समाप्त

आखिरकार प्रशासन झूका

दर्यापुर/दि.30-दर्यापुर नगरपालिका क्षेत्र के सांगलुदकर नगर, हिंगणी रस्ता पंजाबराव देशमुख कॉलनी, जागृती कॉलनी, सिटी परिसर, अनाज मार्केट परिसर, कोकाटे कॉम्प्लेक्स, अवधूत नगर आदि परिसर में ठप पडे सडक विकास कार्यों को लेकर ओम राणे विगत पांच दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठे थे. उनकी तबियत बिगडने पर भी वे अपनी मांगों पर डटे रहे. विविध राजनीतिक दल के पदाधिकारियों तथा समाजसेवियों ने उनके अनशन को समर्थन दिया था. हालांकि, जब तक प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक अनशन जारी रखेंगे, यह भूमिका राणे की थी. आखिरकार ओम राणे के बेमियादी अनशन पर सरकार के वरिष्ठ स्तर पर ध्यान केंद्रित किया गया. अमरावती जिले के उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने अनशन स्थल पर भेंट दी. और ओम राणे के सरकार की ओर से लिखित आश्वासन देकर आगामी 19 जुलाई को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मुख्य उपस्थिति में बैठक लेकर जल्द से जल्द ठप पडे सडक निर्माण कार्य को गति दी जाएगी, यह आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने पर ओम राणे ने अपना अनशन समाप्त किया. इस दौरान शहर के अन्य रास्ते, नालियां और नगरपालिका के लापरवाह कामकाज संदर्भ में जनता ने भी उपजिलाधिकारी के समक्ष तीव्र नाराजगी व्यक्त की. इस समय उपविभागीय अधिकारी राजेश हांडे, तहसीलदार रवींद्र कानडजे, नायब तहसीलदार प्रवीण जमदाडे, तलाठी राहुल इंगले, राजस्व सेवक विनोद बाभलीकर सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी व रोडग्रस्त परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button