30 को ‘सरकार’ अमरावती में

सीजेआई गवई व सीएम फडणवीस का होगा आगमन

* दोनों डिप्टी सीएम व पालकमंत्री का भी रहेगा दौरा
अमरावती/दि.27 – आगामी 30 अक्तूबर को अमरावती शहर में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के चलते अमरावती शहर में ‘पूरी सरकार व व्यवस्था’ की मौजूदगी रहेगी. जिसके तहत देश के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई सहित राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार तथा राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का अमरावती शहर में आगमन होने जा रहा है और सभी गणमान्यों की एक मंच पर उपस्थिति भी रहनेवाली है. जिसे लेकर अमरावती शहर में अभी से व्यापक स्तर पर तैयारिया करनी शुरु की गई है.
बता दें कि, आगामी 30 अक्तूबर को मार्डी रोड पर अमरावती विद्यापीठ के ठीक पीछे निर्मित किए गए स्व. रा. सू. गवई स्मारक भवन का उद्घाटन व लोकार्पण होने जा रहा है. जिसके चलते देश के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई का 29 अक्तूबर को ही अमरावती आगमन हो जाएगा. जो अगले दिन सुबह 9 बजे दारापुर स्थित स्व. रा. सू. गवई के स्मृति स्थल पर जाएंगे. जिसके उपरांत अमरावती विद्यापीठ के पीछे स्थित गवई स्मारक भवन के लोकार्पण समारोह में सीएम देवेंद्र फडणवीस, डेप्युटी सीएम शिंदे व पवार एवं पालकमंत्री बावनकुले के साथ उपस्थित रहेंगे.
इसके साथ ही 30 अक्तूबर को अभिनंदन बैंक की नई इमारत का उद्घाटन भी सीएम देवेंद्र फडणवीस के हाथों दोनों डिप्टी सीएम व पालकमंत्री की उपस्थिति के बीच होना है. जिसका मुख्य कार्यक्रम संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित है. ऐसे में अमरावती शहर पुलिस द्वारा तीनों आयोजन स्थलों पर अभी से ही सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे है और तीनों स्थानों के चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी लेते हुए वहां पर आवश्यक बंदोबस्त भी तैनात किया जा रहा है. क्योंकि 30 अक्तूबर को अमरावती शहर में एकतरह से ‘सरकार’ और ‘न्यायिक व्यवस्था’ की एक साथ सशक्त उपस्थिति रहेगी.

Back to top button