19 अप्रैल को अग्रवाल समाज का सामूहिक विवाह समारोह
अकोला अग्रवाल समाज वेलफेयर गु्रप का आयोजन

* तैयारी जोरो-शोरो से शुरू
अकोला/ दि. 26 – अकोला अग्रवाल समाज वेलफेयर ग्रुप, भाया ग्रुप तथा अ.भा अग्रवाल महासभा के संयुक्त तत्वावधान में महानगर में अग्रवाल समाज के जरूरतमंद युवक-युवतियों के निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 19 अप्रैल 1926 अक्षय तृतीया के शुभ मुहुर्त पर गायगांव रोड स्थित अग्रवाल फार्म हाउस में किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर स्थानीय अलसी प्लॉट स्थित अग्रवाल समाज वेलफेयर ग्रुप के कार्यालय में हाल ही में संपन्न हुई बैठक में अग्रवाल समाज के विवाह के लिए इच्छुक पांच जरूरतमंद युवक-युवतीयों का सामूहिक विवाह समारोह पुरी तरह से निःशुल्क आयोजित करने पर मुहर लगाई गई सबसे पहले पंजीयन कराने वाले समाज के पांच युवक-युवतीयों को इसका लाभ मिलेगा. समाज के जरूरतमंद युवक-युवतीयों या उनके अभिभावको से अलसी प्लॉट स्थित अग्रवाल वेलफेयर ग्रुप कार्यालय से अथवा इस मो.न. 9222860396 पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है.
बैठक में समाज के अन्य मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सामूहिक विवाह को समय की मांग बताते हुए कहा कि इससे समय और धन की बचत होती है. तथा आदर्श परंपरा का निर्माण होता है. समाज ने इस सामूहिक विवाह समारोह में सहयोग करने का आवाहन किया है. बैठक में बजरंग अग्रवाल, एड जयकुमार अग्रवाल, प्रदीप गोयंनका, ललित गुप्ता, कमल किशोर अग्रवाल, संजय टीकूपोते, मनोज टिबडेवाल, पवन बाछुका, एड गणेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, ज्योती केडिया, प्रीती अग्रवाल, एड प्रेमा गुप्ता, दर्शना गोयनक ा समेत अकोला अग्रवाल समाज वेलफेयर ग्रुप, भाया ग्रुप तथा अग्रवाल महासभा के मान्यवर उपस्थित थे.





