24 अगस्त को चांगापुर में वनभोजन व सुंदरकाण्ड

माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति का आयोजन

24 अगस्त को चांगापुर में वनभोजन व सुंदरकाण्ड
* माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति का आयोजन
अमरावती/दि.31 – आगामी 24 अगस्त रविवार को श्री क्षेत्र चांगापुर में माहेश्वरी समाज बंधुओं के लिए माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति की ओर से वनभोजन व सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया है. हाल ही में माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति की कार्यकारिणी की सभा अंबापेठ में अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड, सचिव शांतिलाल कलंत्री, निमंत्रक जगदीश कलंत्री , उपाध्यक्ष सुरेश साबू तथा गोपालदास राठी (सायत) कोषाध्यक्ष सीए राजेश हेडा, सहसचिव राजेंद्र सोनी, प्राचार प्रमुख बंकटलाल राठी, एवं सदस्य एड नंदकिशोर कलंत्री, ओमप्रकाश चांडक, कमल किशोर रा. सोनी कि उपस्थिती में संपन्न हुए.
सभा में परिचय संम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर परिचय संम्मेलन की टीम का अभिनंदन किया गया और विविध विषयो के साथ वनभोजन के आयोजन को लेकर सविस्तार चर्चा की गई. जिसमें 24 अगस्त को श्री क्षेत्र चांगापुर नरेश के दरबार में सुबह 8 से 11 बजे तक संगीतमय सुंदरकांण्ड, 11.30 बजे आरती व 12 से 2 बजे तक वनभेाजन का आयोजन किया जाएगा. इस वनभोजन के लिए नाम मात्र अनुदान राशी 150 रूपए होगी इसके लिए भोजन कक्ष में प्रवेश लेने कूपन अनिर्वाय होगा. सुंदरकाण्ड का पठन तुलसी सेवक रामायण मंडल द्वारा होगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कमल किशोर रा. सोनी के साथ सहसंयोजक संदीप राठी, प्रवीण चांडक, गोकुल गग्गड, माधवी करवा, कविता मोहता, रानी करवा, उर्मिला कलंत्री, सांगर चांडक, सुरेश ज. राठी, उमेश चांडक, प्रयास कर रहे है. कार्यक्रम में उपस्थित रहने का माहेश्वरी समाज बंधु एवं परिवारो से आवाहन माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति द्वारा किया ्र गया है. वनभोजन के लिए अनुदान राशी (150 रूपए) का कुपन 5 अगस्त से गग्गड प्रिंटर्स सक्कर साथ, माहेश्वरी भवन धनराज लेन, महेश भवन बडनेरा रोड, सीए राजेश हेडा अंबापेठ एवं राज कैटर्स राजापेठ में उपलब्ध होगे. कार्यक्रम में शामिल होने साथ में कुपन लाना अनिर्वाय है. ऐसी जानकारी प्रचार प्रमुख बकटलाल राठी, (9420075794) ने दी है.

Back to top button